Raipur Crime News: अंडे के ठेले से BMW तक! करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर का काला कारोबार बेनकाब, परिवार समेत FIR दर्ज
करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर वीरेंद्र का काला कारोबार बेनकाब..Raipur Crime News: From egg cart to BMW! Karani Sena president Virendra Tomar
Raipur Crime News | Image Source | IBC24
- सूदखोरी से खड़ा किया काली कमाई का साम्राज्य,
- करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उसके भाई के खिलाफ FIR,
- ब्याजखोरी का शिकारी बना करणी सेना अध्यक्ष,
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी में अवैध सूदखोरी और जबरन वसूली के जरिए करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। कभी अंडे के ठेले से शुरुआत करने वाले इन दोनों भाइयों ने धीरे-धीरे ब्याज के धंधे में गहराई से उतरकर न सिर्फ लोगों की मजबूरी को हथियार बनाया बल्कि उसके दम पर एक बड़ा अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया।
Raipur Crime News: अब जब पीड़ित खुलकर सामने आ रहे हैं तो रायपुर पुलिस ने वीरेंद्र तोमर, रोहित तोमर, उनके भतीजे दिव्यांश तोमर समेत परिवार के अन्य सदस्यों और पत्नियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी है। इस कार्रवाई के तहत दिव्यांश तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि वीरेंद्र और रोहित तोमर फरार हैं। इस बीच यूको बैंक भी पुलिस थाने पहुंचा है। बैंक की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वीरेंद्र तोमर ने BMW कार के लिए बैंक से 45 लाख रुपये का लोन लिया था। जब समय पर किश्तें नहीं चुकाई गईं और बैंक कर्मचारियों ने संपर्क किया तो उन्हें धमकाया गया और मारपीट तक की गई।
Raipur Crime News: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने IBC 24 से खास बातचीत में प्रदेशवासियों से अपील की है कि यदि किसी ने भी वीरेंद्र तोमर, उनके सहयोगियों या किसी अन्य के द्वारा अवैध सूदखोरी या वसूली का सामना किया है, तो वे निडर होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ताओं की पहचान और जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Facebook



