Raipur Crime News Today: इश्क में अंधी मां को नहीं महसूस हुआ दुधमुंहे बच्चे का दर्द, सौतेले पिता आसिब खान पिता ने मार-मारकर तोड़ दी शरीर की 30 हड्डियां / Image: IBC24
रायपुर: Raipur Crime News Today राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। सौतेले पिता ने दुधमुंहे मासूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात तो ये है कि सौतेले पिता की करतूतों की पूरी खबर उसकी मां को भी थी, लेकिन उसे बच्चे का दर्द महसूस नहीं हुआ। आखिरकार दूधमुहे ने दम तोड़ दिया तब जाकर सौतेले पिता का कहर थमा। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Raipur Crime News Today मिली जानकारी के अनुसार मामला हीरापुर बस्ती इलाके का है, जहां रहने वाले आसिब खान ने रेशमी ताम्रकार से विवाह किया था। आसिब से विवाह से पहले ही रेशमी का एक ढाई साल का बच्चा भी था। आसिब ने रेशमी से शादी तो कर ली थी, लेकिन उसे उसका बच्चा खटक रहा था। आसिब ने मासूम को अपने रास्ते से हटाने की ठान ली और उसे रोजाना यातना देने लगा। वह पिछले 15 दिनों से लगातार शारीरिक यातना दे रहा था। आरोप है कि सौतेले पिता आसिब खान ने मासूम को इतने बुरी तरह पीटा कि उसके शरीर की 30 हड्डियां तक टूट गईं।
पुलिस की मानें तो बच्चे की मां रेशमी ताम्रकार इस अत्याचार से पूरी तरह वाकिफ थी, लेकिन उसने घटना को छिपाए रखा। मंगलवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर उसे एम्स रायपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की शार्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से अननेचुरल डेथ (हत्या संबंधित) दर्ज की गई। डाक्टरों ने बच्चे के शरीर पर गंभीर अंदरूनी चोटें, नाक, सीने और पेट में गहरे घाव मिलने की पुष्टि की है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा अक्सर घायल दिखाई देता था, लेकिन मां हर बार बहाना बनाकर बात को टाल देती थी। अगर समय पर किसी ने आवाज उठाई होती तो एक मासूम की जान शायद बच सकती थी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मां ने घटना क्यों छिपाई और क्या बच्चे पर अत्याचार पहले भी किए गए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि रेशमी ताम्रकार ने पहली शादी से हुए अपने बच्चे को आसिब खान के साथ रहने के बाद से प्रताड़ना सहते देखा, लेकिन किसी को बताया नहीं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बच्चे को लगातार मारपीट करने की बात स्वीकार की है। जांच अधिकारियों ने कहा कि बच्चे को पिछले 15 दिनों से लगातार हाथ-मुक्कों से पीटा जा रहा था। पुलिस ने स्वजन, पड़ोसी गवाहों के बयान,पोस्टमार्टम रिपोर्ट, और घटनास्थल निरीक्षण के आधार पर हत्या की पुष्टि की है।