India Iran Advisory: ईरान में हालात बेकाबू! 2500 से ज्यादा मौतों के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों को चेताया, कहा-आगे क्या होगा, कोई नहीं जानता…

India Iran Advisory: ईरान में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत सरकार ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 07:09 AM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 07:12 AM IST

idia iran advisory/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ईरान में बिगड़ते हालात
  • भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की सख्त एडवाइजरी
  • जल्द देश छोड़ने की सलाह

नई दिल्ली: ईरान में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत सरकार ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी India Iran Advisory में भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए किसी भी तरह का जोखिम उठाना उचित नहीं है।

भारतीय दूतावास ने स्पष्ट किया है कि ईरान में विरोध प्रदर्शनों, राजनीतिक अस्थिरता और क्षेत्रीय तनाव के कारण सुरक्षा स्थिति लगातार खराब हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। दूतावास ने नागरिकों से उपलब्ध परिवहन साधनों का उपयोग कर सुरक्षित रूप से देश छोड़ने का आग्रह किया है।

Iran Protests: दूतावास की एडवाइजरी में क्या कहा गया?

India Iran Advisory में कहा गया है, “भारत सरकार द्वारा 5 जनवरी 2025 को जारी की गई पूर्व एडवाइजरी के क्रम में और ईरान में मौजूदा बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों के माध्यम से जल्द से जल्द ईरान छोड़ दें।”

India Iran Advisory: बढ़ते तनाव और हिंसा से चिंता

India Iran Advisory नी ऐसे समय में जारी की गई है जब ईरान में व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक 2500 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा, ईरान के खिलाफ संभावित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंकाओं ने भी हालात को और गंभीर बना दिया है।
क्षेत्रीय तनाव और आंतरिक अशांति के चलते आम नागरिकों, खासकर विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

India Iran Relations: भारतीय नागरिकों के लिए खास निर्देश

भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए कुछ अहम दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं:

  • विरोध प्रदर्शनों और हिंसा प्रभावित इलाकों से पूरी तरह दूर रहें
  • अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें
  • स्थानीय मीडिया और आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें
  • हर हाल में भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें
  • किसी भी आपात स्थिति में तुरंत दूतावास को सूचना दें
  • दूतावास ने की सतर्कता बरतने की अपील

दूतावास ने India Iran Advisory में दोहराया है कि मौजूदा परिस्थितियों में अत्यधिक सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। हालात तेजी से बदल सकते हैं, इसलिए भारतीय नागरिकों को किसी भी तरह की अफवाहों से बचते हुए केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने की सलाह दी गई है।

India Iran Travel Advisory: पहले भी जारी हो चुकी है चेतावनी

गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 जनवरी 2025 को भारत सरकार ने ईरान को लेकर India Iran Advisory जारी की थी। लेकिन हालिया घटनाक्रम और बढ़ती हिंसा को देखते हुए इस बार चेतावनी को और सख्त कर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-