Raipur gang rape: गैंगरेप की खबर पढ़ते समय रो पड़ी न्यूज एंकर, नाबालिग समेत दो बहनों के साथ हुई हैवानियत पर उठाए तीखे सवाल..देखें Video

Raipur gang rape case: एक समय ऐसा भी आया जब आईबीसी24 न्यूज चैनल पर इस को पढ़ते समय और जिले के एसपी से बात करते हुए महिला एंकर रो पड़ी, नाबालिग समेत दो लड़कियों के साथ हुई इस हैवानियत को सुनकर वे समाचार पढ़ते समय भी वे अपनी भावनाओं को नहीं रोक पायीं।

Raipur gang rape: गैंगरेप की खबर पढ़ते समय रो पड़ी न्यूज एंकर, नाबालिग समेत दो बहनों के साथ हुई हैवानियत पर उठाए तीखे सवाल..देखें Video
Modified Date: September 1, 2023 / 11:30 pm IST
Published Date: September 1, 2023 11:30 pm IST

Raipur gang rape case रायपुर। रायपुर के भानसोज इलाके में राखी के दिन दो सगी बहनों से गैंग रेप की वारदात ने पूरे प्रदेश को झंकझोर कर रख दिया है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आईबीसी24 ने इस खबर को पूरी प्राथमिकता के साथ उठाया है, वहीं एक समय ऐसा भी आया जब आईबीसी24 न्यूज चैनल पर इस को पढ़ते समय और जिले के एसपी से बात करते हुए महिला एंकर रो पड़ी, नाबालिग समेत दो लड़कियों के साथ हुई इस हैवानियत को सुनकर वे समाचार पढ़ते समय भी वे अपनी भावनाओं को नहीं रोक पायीं।

गैंगरेप की खबर पढ़ते समय रो पड़ी न्यूज एंकर

Raipur gang rape case इस बेहद संवेदनशील मामले को आईबीसी24 पूरी तत्परता के साथ उठा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में पूनम ठाकुर पूर्व में हत्या का आरोपी है, बलात्कार के मामले में 17 अगस्त को जमानत में छूट कर आया है। वह भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष का लड़का है। पीड़ितों के शिकायत के अनुसार एक युवक अपने मंगेतर और नाबालिग साली के साथ दो पहिया से महासमुंद से राखी का त्यौहार मानकर मंदिर हसौद के पास एक गांव पहुंचा यहां राखी बंधवाने के बाद तीनों अपने घर जाने निकले, तभी भानसोज नाले के पास झुंड में बैठे आरोपियों ने उन्हे छेड़खानी करने रोका…..फिर काफी दूर तक उनका पीछा किया और गाड़ी रुकवा ली। युवक के गले में चाकू अड़ा कर तीनों के मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर अंदर ले गए और नाबालिग और युवती से बारी बारी से 10 आरोपियों ने दुष्कर्म किया। इस मामले में शुरुवात में जमकर राजनीती हुई लेकिन आरोपी के भाजपा कार्यकर्ता से जुड़े होने के कारण प्रदर्शन टाल दिया गया, वहीं कानून व्यवस्था पर सवाल न उठे इसलिए कांग्रेसी नेताओं ने भी भाजपा पर ही हमला बोला।

 ⁠

read more:  शिंदे ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तुलना रावण से की

read more:  विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए संयोजक की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि समन्वय समितियां हैं: उद्धव ठाकरे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com