Raipur Kachna Blind Murder: बीवी के साथ अवैध संबध के शक में हुई थी रायपुर में हत्या.. ठेकेदार ने जेसीबी ड्राइवर को इस तरह उतारा था मौत के घाट..

Raipur Kachna Blind Murder Solved पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक सुन्दर साहू को आरोपी प्रेमशंकर का महिला के घर आना जाना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

Raipur Kachna Blind Murder: बीवी के साथ अवैध संबध के शक में हुई थी रायपुर में हत्या.. ठेकेदार ने जेसीबी ड्राइवर को इस तरह उतारा था मौत के घाट..

Raipur Kachna Blind Murder Solved

Modified Date: November 2, 2024 / 10:11 pm IST
Published Date: November 2, 2024 8:34 pm IST

Raipur Kachna Blind Murder Solved: रायपुर: शहर के कचना इलाके में स्थित रहेजा निर्वाना परिसर में सामने आये अंधे कत्ल के मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक़ मृतक जेसीबी चालक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ठेकेदार दोस्त ने ही की थी। मृतक का नाम सुन्दर साहू था जबकि हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी ठेकेदार प्रेमशंकर साहू बताया जा रहा है। हत्या की यह पूरी वारदात के पीछे अवैध संबंध का शक है। खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर को हिरासत में ले लिया है। क़त्ल को अंजाम देने के बाद वह अपने परिजन के गाँव चिरको जिला महासमुंद में छिपा हुआ था।

Kerala Train Accident: बड़ा हादसा, यहां ट्रेन की चपेट में आने से 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Raipur latest crime news in hindi

क्या है मामला?

दरअसल दिवाली के दिन 31 अक्टूबर पुलिस को सूचना मिली थी कि रहेजा निर्वाना परिसर के पास स्थित डबरी के पास सुन्दर साहू नाम के शख्स की लाश पड़ी हुई है। सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मालूम चला कि मृतक को आखिरी बार ठेकेदार प्रेमशंकर साहू के साथ देखा गया था। प्रेमशंकर को पुलिस ने फ़ौरन हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। उसने अपराध कारित करना कबूल लिया।

 ⁠

IRCTC Confirm Ticket: ट्रेन के कन्फर्म टिकट पाने का पक्का जुगाड़.. इस फेस्टिव सीजन में सफर होगा सुहाना, यहां जानें पूरा तरीका

Raipur Kachna Blind Murder Solved: पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक सुन्दर साहू को आरोपी प्रेमशंकर का महिला के घर आना जाना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। तभी आवेश में आकर आरोपी ने सुन्दर साहू के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इस वार से संदर साहू की मौके अपर ही मौत हो गई। आरोपी ने लाश को छिपाने के मकसद से उसे डबरी किनारे फेंक दिया और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। बहरहाल हत्यारे प्रेमशंकर को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown