Chhattisgarh Mayor Oath Ceremony: 27 फरवरी को नवनिर्वाचित महापौर और सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण.. सीएम से समेत सभी VIP रहेंगे मौजूद

रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 60 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस को केवल 7 वार्डों में सफलता मिली, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी जीत का परचम लहराया।

Chhattisgarh Mayor Oath Ceremony: 27 फरवरी को नवनिर्वाचित महापौर और सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण.. सीएम से समेत सभी VIP रहेंगे मौजूद

Raipur Mayor Meenal Chaubey Oath Ceremony || Image- IBC24 News File

Modified Date: February 25, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: February 25, 2025 6:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद 27 फरवरी को शपथ लेंगे।
  • रायपुर में 70 में से 60 वार्ड भाजपा के खाते में आए, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटें मिलीं।
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।

Raipur Mayor Meenal Chaubey Oath Ceremony: रायपुर: नगर निगम चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में संपन्न होगा।

Read More: Mahashivratri me Sangam Snan: महाशिवरात्रि पर संगम घाट के लिए कितने दूर चलना होगा? प्रयागराज पहुंचने से पहले जान लें पूरी जानकारी, नहीं तो गले पड़ जाएगी मुसीबत

मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य नेता शामिल होंगे। इसके अलावा, 4 से 5 मंत्री, रायपुर के सभी विधायक एवं सांसद भी इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे।

 ⁠

महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद लेंगे शपथ

Raipur Mayor Meenal Chaubey Oath Ceremony: रायपुर नगर निगम की नव-निर्वाचित महापौर मीनल चौबे अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगी। उनके साथ नगर निगम के 70 पार्षद भी अपने दायित्वों को निभाने की शपथ लेंगे।

भाजपा की ऐतिहासिक जीत, 15 साल बाद सत्ता में वापसी

हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। 10 नगर निगमों में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जिसमें रायपुर भी शामिल रहा। 15 साल के लंबे अंतराल के बाद भाजपा ने नगर निगम में सत्ता में वापसी की है।

भाजपा का वर्चस्व, कांग्रेस को तगड़ा झटका

Raipur Mayor Meenal Chaubey Oath Ceremony: रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 60 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस को केवल 7 वार्डों में सफलता मिली, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी जीत का परचम लहराया। यह शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम के नए नेतृत्व के कार्यकाल की आधिकारिक शुरुआत करेगा और शहर के विकास को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री से मिलें नवनिर्वाचित मेयर

दुर्ग और धमतरी के नवनिर्वाचित मेयर सहित पार्षदों ने सीएम साय से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने सभी को बधाई देते हुए अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाने के लिए कहा। बता दें कि, जीत के बाद से ही नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का सीएम साय से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है।

Mayor Meeting

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के महापौर और पार्षदों से कहा है कि, वार्डों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में होना चाहिए। जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से मिल सकें। सभी पार्षद अपने वार्ड के लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

Read Also: 1984 Sikh Riots Case: सज्जन कुमार को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 1984 सिख दंगों में बाप-बेटे को जलाया था जिंदा

हमें जनता के विश्वासों पर खरा उतरना है- सीएम साय 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है। यह जीत जनता के हमारी सरकार पर विश्वास को दर्शाता है। यह जीत संगठन के नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक के परिश्रम का परिणाम है। अब हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है और अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को पूरा करना है। इसमें महापौर और पार्षदों की भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि वे सीधे जनता से जुड़े हुए हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown