Raipur News: रायपुर ड्रग्स सिंडिकेट में कैट फाइट! दो हाई प्रोफाइल लड़कियां नव्या और विधि, एक-दूसरे पर फोड़ा ये ठीकरा, आखिर कौन बोल रहा है झूठ?
Raipur News: रायपुर ड्रग्स सिंडिकेट में कैट फाइट! दो हाई प्रोफाइल लड़कियां नव्या और विधि, एक-दूसरे पर फोड़ा ये ठीकरा, आखिर कौन बोल रहा है झूठ?
Raipur News/Image Source: IBC24
- रायपुर ड्रग्स सिंडिकेट में 'कैट फाइट',
- नव्या और विधि ने एक-दूसरे पर फोड़ा ठीकरा,
- पुलिस के लिए बढ़ी मुश्किलें,
रायपुर/सुमन पांडे: Raipur News: ड्रग्स सिंडिकेट की मुख्य सरगना बताई जा रही नव्या मलिक की एक सहेली विधि अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नव्या और उसकी इस ड्रग्स वाली सहेली के बीच अब कैट फाइट शुरू हो चुकी है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही हैं। ऐसे में पुलिस को इनसे सच उगलवाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ड्रग्स सिंडिकेट का जो जाल रायपुर में बन गया, उसमें पुलिस ने नव्या को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसके बाद एक और लड़की गिरफ्तार हुई जिसका नाम विधि अग्रवाल बताया जा रहा है। नव्या और विधि दोनों एक-दूसरे को जानती हैं। दोनों के बीच ड्रग्स डील वाली दोस्ती रही है। मगर अब दोनों के बीच कैट फाइट चल रही है।
Raipur News: विधि अग्रवाल को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है, नव्या ने उसे फंसा दिया है। नव्या भी कुछ ऐसे ही दावे कर रही है कि सारा ड्रग्स का काम विधि अग्रवाल कर रही थी। पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि नव्या ड्रग्स सिंडिकेट की मुख्य आरोपी है और विधि अग्रवाल इवेंट मैनेजमेंट के काम की आड़ में ड्रग्स सप्लाई का काम कर रही थी। अब दो दिन तक पुलिस रिमांड में दोनों से पूछताछ होगी मगर दोनों ही लड़कियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, इस वजह से पुलिस को सच उगलवाने में दिक्कतें आ रही हैं। गुरुवार को नव्या और विधि दोनों को अदालत में पेश किया गया और दो दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। अब दोनों से पूछताछ की जा रही है। विधि अग्रवाल की भूमिका को लेकर रायपुर की पुलिस का दावा है कि वह क्लब और पब में ऋषिराज टंडन नाम के युवक के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई का काम कर रही थी। इससे यह बात भी स्पष्ट होती है कि रायपुर के क्लब और पब ड्रग्स के गंदे धंधे का बड़ा हिस्सा हैं।
Read More : 27 साल का उज्ज्वल अचानक लापता! बहनों ने खुद शुरू की तलाश, सड़कों पर चिपका रहीं पोस्टर, इनाम तक रख डाला
Raipur News: पुलिस ने ऋषिराज नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विधि अग्रवाल ने अदालत में एक हैरान करने वाला दावा किया उसने कहा कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद बुरी तरह से पीटा है। कुछ तस्वीरें भी अदालत में पेश की गईं। हालांकि इन दलीलों को अदालत ने खारिज कर दिया। अब विधि अग्रवाल की वकील हाईकोर्ट में इसकी शिकायत करने की तैयारी में है। ड्रग्स सिंडिकेट पर कार्रवाई लगातार जारी है। नव्या से मिल रहे लिंक के आधार पर और भी गिरफ्तारियाँ हुईं। सबसे पहले 23 अगस्त को पुलिस ने हर्ष आहूजा, हरियाणा के ड्रग सप्लायर मोनू बिश्नोई और रायपुर के ही दीप धनुरिया को पकड़ा। इनके बाद पुलिस को नव्या और अयान प्रवेश का लिंक मिला, दोनों पकड़े गए।
Read More : मोबाइल नहीं दिलाया तो पत्नी ने कर दी हैवानियत, पति को छत से दे दिया धक्का, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
Raipur News: अब इसके बाद पुलिस ने विधि अग्रवाल, अयान के लिए काम करने वाले सोहेल खान और जुनैद अख्तर, और इवेंट के काम से जुड़ा हुआ ऋषिराज टंडन भी पकड़ा है। पुलिस का फोकस अब नव्या और विधि अग्रवाल के मोबाइल फोन की जांच पर है और बैंक अकाउंट की डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। नव्या और विधि दोनों ही ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की बात नहीं कबूल रही हैं, इस वजह से पुलिस टेक्निकल सबूत हासिल करने पर जोर दे रही है।

Facebook




