Raipur News: रायपुर के नामी बिल्डर पिता-पुत्र पर FIR दर्ज, फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगर निगम में गिरवी रख दी दूसरे की जमीन

Raipur News: शिकायत की जांच के बाद थाना आजाद चौक ने आरोपी मुकेश अग्रवाल उनके पिता सुरेश अग्रवाल समेत कई अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Raipur News: रायपुर के नामी बिल्डर पिता-पुत्र पर FIR दर्ज, फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगर निगम में गिरवी रख दी दूसरे की जमीन

Jashpur News. Image Source- IBC24

Modified Date: July 12, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: July 12, 2025 8:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुरन्दर प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पाम वलाजियो प्रोजेक्ट के बिल्डर पर मामला दर्ज
  • बिल्डर पिता-पुत्र मुकेश अग्रवाल व सुरेश अग्रवाल एवं अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत

रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर में पुरन्दर प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पाम वलाजियो प्रोजेक्ट के बिल्डर पर मामला दर्ज किया गया है। बिल्डर पिता-पुत्र मुकेश अग्रवाल व सुरेश अग्रवाल एवं अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक चौबे कॉलोनी निवासी प्रकाश टावरी के द्वारा लिखित शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित और उनके परिचित की जमीन को फर्जी सेल लेटर तैयार करके अपना बताते हुए आरोपियों द्वारा अपने प्रोजेक्ट के बदले नगर निगम में बंधक रख दी। रिपोर्ट के मुताबिक पुरन्दर प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स के डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल उनके पिता सुरेश अग्रवाल समेत कई अन्य लोगो द्वारा सड्डू स्थित 60 हजार वर्गफीट जमीन को अक्टूबर 2017 में जॉइंट वेंचर के जरिये डेवलप करने तथा बदले में मकान, फ्लैट, रकम बतौर प्रतिफल देने सहमति बनी थी। उक्त जमीन नगर निगम रायपुर में अंतरण किया जाना था।

read more: उप्र : उत्तराखंड की मंत्री के रिश्तेदार समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 ⁠

आठ जून 2018 को मुकेश अग्रवाल की कंपनी व रिपोर्टकर्ता के मध्य इकरारनामा हुआ। नवंबर 2017 से 2019 तक अलग-अलग किस्तों में आरोपी बिल्डर द्वारा 2 करोड़ 70 लाख 64 हजार 220 रुपए दिए गए। एफआईआर में जानकारी दी गई है कि 2021 तक उक्त भूमि पर किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया गया। जिसकी वजह से पीड़ित ने प्राप्त रकम 11 मई 2021 को मुकेश अग्रवाल को वापस कर दी गई और दोनों के बीच हुए इकरारनामा को मौखिक रूप से निरस्त किया गया।

रकम लौटा देने और समझौता निरस्त हो जाने के बाद भी पीड़ित की भूमि को आरोपियों ने नगर निगम रायपुर में पाम वलाजियो प्रोजेक्ट के एवज में ईडब्ल्यूएस में बंधक हेतु दे दिया गया। नगर निगम कार्यालय में उक्त भूमि को 16 सितंबर 2022 को फर्जी सेल लेटर तैयार कर बंधक किया जाना बताया गया है। जिसमें आरोपियों ने पीड़ित की भूमि को अपना बताया है, जबकि आरोपियों के साथ उक्त भूमि को लेकर किसी प्रकार का सेल डीड तैयार ही नहीं किया गया है।

read more:  गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के कन्नूर में राजराजेश्वर मंदिर के दर्शन किए

पूरी लिखित शिकायत की जांच के बाद थाना आजाद चौक ने आरोपी मुकेश अग्रवाल उनके पिता सुरेश अग्रवाल समेत कई अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com