Raipur News: राजधानी में देर रात युवतियों का हंगामा, नालंदा परिसर में युवक-युवतियों के बीच सरेआम मारपीट, जान से मारने की भी धमकी
Raipur News: राजधानी में देर रात युवतियों का हंगामा, नालंदा परिसर में युवक-युवतियों के बीच सरेआम मारपीट, जान से मारने की भी धमकी
Raipur News/image Source: IBC24
- बीती रात रायपुर में युवितयों का हंगामा
- युवक और युवतियों के बीच जमकर हुई मारपीट
- नालंदा परिसर में करीब आधे घंटे तक चला हंगामा,
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर में बीती रात उस समय अफरातफरी मच गई जब युवकों और युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई। यह विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक चला जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा है की किस तरह से आपस में युवक और युवतिया लड़ रही है। फिलहाल विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह निजी रंजिश का मामला हो सकता है।
Read More : आज हरियाली अमावस्या.. भूलकर भी न करें ये 5 काम वरना जीवन भर के लिए रूठ जाएगी माँ लक्ष्मी
Raipur News: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस जवानों की मौजूदगी के बाद ही दोनों पक्षों को शांत कराया जा सका। घटना में कुछ युवकों को हल्की चोटें भी आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



