Raipur News: “मैं मरने जा रहा हूं, इसे कोई अपना लेना”, तालाब किनारे मिली डेढ़ साल की मासूम, साथ में मिली हैरान कर देने वाली चिट्ठी
Raipur News: "मैं मरने जा रहा हूं, इसे कोई अपना लेना", तालाब किनारे मिली डेढ़ साल की मासूम, साथ में मिली हैरान कर देने वाली चिट्ठी
Raipur News/Image Source: IBC24
- लावारिस हालत में मिला 2 साल का मासुम
- बच्चे के पास एक लेटर छोड़कर हुए गायब
- मिले लेटर में बच्चे को अपनाने की लिखी है बात
रायपुर: Raipur News: बीरगांव के व्यास तालाब के पास गुरुवार की सुबह एक छोटा हाथी में एक डेढ़ साल की मासूम बच्चा लावारिस हालत में मिली। मासूम के पास एक भावुक कर देने वाली चिट्ठी भी बरामद हुई, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
Read More : अमेरिका के आर्मी बेस पर गोलीबारी, हमलावर ने 5 जवानों को गोली मारी, मची अफरातफरी
Raipur News: स्थानीय लोगों ने जब वाहन के पास रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने नजदीक जाकर देखा। वाहन के अंदर एक मासूम अकेली बैठी थी। उसके पास रखी चिट्ठी में लिखा था की मेरे पास रहने की कोई जगह नहीं है इसलिए बच्ची को छोड़ रहा हूँ। मैं अब जीना नहीं चाहता मरने जा रहा हूँ। कृपया इस बच्ची को कोई अपना ले।
Read More : ‘जब तक मैं न चाहू तुम मुझे हरा नहीं सकते’, ममता बनर्जी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कह दी ये बड़ी बात
Raipur News: इस दिल तोड़ने वाली स्थिति को देखकर बीरगांव नगर निगम के MIC सदस्य इकराम अहमद ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपनी सुरक्षा में ले लिया और चिट्ठी के आधार पर बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook





