Shooting in Georgia | Photo Credit: IBC24
अमेरिका: Shooting in Georgia अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित सैन्य ठिकाने ‘फोर्ट स्टीवर्ट’ पर बुधवार को फायरिंग हो गई। इसमें 5 अमेरिकी सैनिकों को गोली लगी है। जिसके बाद पूरे परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने आर्मी बेस पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी के बाद सभी घायल सैनिकों को विन आर्मी कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की ये घटना 2nd आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के परिसर में हुई।
Shooting in Georgia आपको बता दें कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10:56 बजे लगभग बेस के 2nd आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बैट टीम (ABCT) परिसर में गोलीबारी शुरू हुई। इसके तुरंत बाद सेना, पुलिस और आपातकालीन राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। वीडियो फुटेज में सेना की एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस गाड़ियाँ बेस से निकलती हुई दिखाई दीं, जो संदिग्ध हमलावर की जांच में लगीं
बता दें कि यह अमेरिका के पूर्वी हिस्से में सबसे बड़ा आर्मी बेस है, जहां करीब 10,000 सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। सेना की ओर से पुष्टि की गई है कि गोलीबारी में कुछ लोग घायल हुए हैं। आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉम्को ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद घायलों का अस्पताल भेजा गया। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। आर्मी उनकी तलाश में जुटी है।
JUST IN | Georgia Military Base Shooting
Five soldiers were shot, officials confirm. Emergency crews treated the victims at the scene before transferring them to the hospital. The suspect was taken into custody. Stay safe and #ProtectTheWorld with Citizen. pic.twitter.com/XmQcqdndfm— Citizen (@CitizenApp) August 6, 2025