Raipur News: रायपुर जूक क्लब में सट्टा विवाद का खौफनाक नतीजा, कारोबारी पर किया गया जानलेवा हमला, सौरभ चंद्राकर का भतीजा अब भी फरार…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जूक क्लब में एक कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं। इस मामले ने शहर में हड़कंप मचा दिया है।

Raipur News: रायपुर जूक क्लब में सट्टा विवाद का खौफनाक नतीजा, कारोबारी पर किया गया जानलेवा हमला, सौरभ चंद्राकर का भतीजा अब भी फरार…

raipur news/ IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: September 28, 2025 2:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जूक क्लब में कारोबारी पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी फरार
  • पुलकित चंद्राकर और प्रखर चंद्राकर है फरार
  • पुलकित चंद्राकर फरार सट्टाकिंग सौरभ चंद्राकर का है सगा भतीजा

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जूक क्लब में एक कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं। इस मामले ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

घटना का विवरण

पुलिस के मुताबिक, इस जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी पुलकित चंद्राकर और प्रखर चंद्राकर फरार हैं। पुलकित चंद्राकर का संबंध सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर से है, जो उनका सगा भतीजा है। इनके अलावा मुकुल सोना भी इस मामले में फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, इन तीनों के खिलाफ कई संगीन अपराध दर्ज हैं।

Raipur News: जानकारी के मुताबिक, शुभम साव और प्रेम वर्मा नाम के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुभम साव ने थार गाड़ी से आकर क्लब में हमला किया था। शुभम साव भिलाई के वैशाली नगर का निवासी बताया जा रहा है।

 ⁠

मामला और कारण

पुलिस की जांच में सामने आया है कि ऑनलाइन सट्टे के 28 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया गया है। आरोप है कि इस रकम को लेकर विवाद हुआ और इसी कारण यह गंभीर घटना घटी।

FIR और कानूनी कार्रवाई

Raipur News: इस मामले में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास का FIR दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों की माने तो, सोमवार को रायपुर कोर्ट में आरोपियों के सरेंडर की संभावना है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि मामले में न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

पुलिस की कार्रवाई और जनता की प्रतिक्रिया

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया है। साथ ही, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है ताकि किसी और अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय लोगों में भी इस हमले को लेकर भारी चिंता व्याप्त है। वे पुलिस से अपील कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था बनाए रखें।

Raipur News: पुलिस और प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता भी उम्मीद कर रही है कि कानून अपने पूरे कठोरता के साथ अपना कार्य करेगा और इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।

read more: Kanker Naxal Encounter: कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बॉर्डर पर चल रही जबरदस्त कार्रवाई

read more: Diarrhea in Baikunthpur: उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी, बैकुंठपुर के इस इलाके में फैला डायरिया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।