Kanker Naxal Encounter/Image Source: IBC24
कांकेर: Kanker Naxal Encounter: कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रविवार सुबह भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर, धमतरी और ओडिशा की सीमा से सटे जंगलों में चल रही है।
पुलिस को नक्सलियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
Kanker Naxal Encounter: मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं जिनके पास से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है। कांकेर के पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।