Raipur Youth Congress Protest Video: रायपुर में मुख्यमंत्री आवास घेरने पहुंचे युकांइयों को पुलिस ने खदेड़ा.. वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, देखें प्रदर्शन का Video

इस प्रदर्शन और गतिविधियों के माध्यम से युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा।

Raipur Youth Congress Protest Video: रायपुर में मुख्यमंत्री आवास घेरने पहुंचे युकांइयों को पुलिस ने खदेड़ा.. वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, देखें प्रदर्शन का Video

Raipur Youth Congress Protest Video Live | Image Credit- IBC24 News Videos

Modified Date: December 23, 2024 / 04:37 pm IST
Published Date: December 23, 2024 4:35 pm IST

 

Raipur Youth Congress Protest Video Live: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। रायपुर नगर निगम के सामने आयोजित इस सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More: Mahakumbh 2025 Prayagraj: फैमिली के लिए, कपल के लिए, महिलाओं के लिए होगा रेलवे का स्लीपिंग पॉड्स.. देखें कितनी दुरुस्त है महाकुम्भ की तैयारी..

 ⁠

मुख्यमंत्री निवास घेराव की कोशिश नाकाम

Raipur Youth Congress Protest Video Live: सभा के बाद युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को आवास से पहल ही रोक लिया। इस दौरान उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया और उनकी पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई। । पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य में बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान नशाखोरी और अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके अलावा, किसानों से किए गए धान खरीदी के वादों को पूरा न करने पर भी सरकार को घेरा गया है।

बढ़ते अपराध और महंगाई के खिलाफ आवाज

Raipur Youth Congress Protest Video Live: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य में बढ़ते अपराधों और अन्य समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चाकूबाजी, नशाखोरी, किसानों के साथ वादाखिलाफी और बिजली बिलों में बढ़ोतरी जैसे विषयों पर कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन जनता की आवाज को बुलंद करने का एक प्रयास है।

Read More: Naxalite Prabhakar Arrested: पकड़ा गया 25 लाख का इनामी नक्सली, छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, 40 साल तक इन बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन

Raipur Youth Congress Protest Video Live: युवा कांग्रेस ने इन समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 24 तारीख को बिलासपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ आयोजित करने की भी घोषणा की है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ते नशे के प्रकोप को रोकने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है। इस प्रदर्शन और गतिविधियों के माध्यम से युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown