Raipur News: 56 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों का राशन संकट में, अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से चावल सप्लाई बंद
Raipur News: 56 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों का राशन संकट में, अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से चावल सप्लाई बंद Ration of 56 lakh families in trouble in Chhattisgarh
Ration Card E-KYC date extended till 31st August
रायपुर: Ration of 56 lakh families in trouble in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 56 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों के राशन पर संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि प्रदेश की सरकारी राशन दुकानों से मिलने वाला राशन मिलना बंद हो रहा है।
दरअसल, सरकारी वेयर हाउस से पीडीएस दुकानों तक चावल सप्लाई का सिस्टम ही ठप हो गया है, इसके चलते पीडीएस दुकानों तक चावल पहुंचना बंद हो गया है और ये सबकुछ हुआ है छग वेयर हाउस कॉर्पोरेशन और सिविल सप्लाई सर्विस कॉर्पोरेशन के तमाम कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से। ये तमाम कर्मचारी पिछले तीन चार दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
Ration of 56 lakh families in trouble in Chhattisgarh नतीजा यह कि राजधानी के 50 फीसदी से ज्यादा राशन दुकानों के चावल खत्म हो गए है। बाकी दुकानों में भी एक दो दिन का ही सटॉक बचा है। गरीब परिवार चावल लेने यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है। गरीब परिवारों को चिंता सता रही है कि पहले से महंगाई के चलते बजट बिगड़ा हुआ था, अब चावल भी बाजार से खरीदना पड़ जाएगा।

Facebook



