Raipur News:रुक-रुक कर होने वाली बारिश से किसानों को राहत, आसानी से कर सकते हैं बोआई का काम
Raipur News: रुक-रुक कर होने वाली बारिश से किसानों को राहत, आसानी से कर सकते हैं बोआई का काम Relief to farmers due to intermittent rains in Raipur
CM khet suraksha yojana
रायपुर : लगातार बारीश से छत्तीसगढ़ में कृषि कार्य पर क्या असर पड़ रहा है इसके लिए कृषि मौसम वैज्ञानिक और महाविद्यालय के डीन जी के दास से खास बातचीत हुई । इस दौरान कृषि मौसम वैज्ञानिक ने कहा की फिलहाल छत्तीसगढ़ को जितना बारीश चाहिए उतना हो चुका है और रुक-रुक के बारीश होने से धान की फसल लेने वाले किसानों को काफी राहत है क्योंकी वे आसानी से बोआई का काम कर पा रहे हैं।
लेकिन आने वाले दिनों में अगर बरसात ज्यादा होती है तो किसानों को चाहिए की वे बारीश का पानी जमा न हो इसके लिए अभी से खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था कर ले।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



