Robbery In Raipur : राजधानी में 50 लाख की दिनदहाड़े डकैती, डिप्टी CM विजय शर्मा बोले- डकैतों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

राजधानी में 50 लाख की दिनदहाड़े डकैती, डिप्टी CM विजय शर्मा बोले...Robbery In Raipur: Robbery of Rs 50 lakh in broad daylight in the capital

Robbery In Raipur : राजधानी में 50 लाख की दिनदहाड़े डकैती, डिप्टी CM विजय शर्मा बोले- डकैतों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

Jagadalpur News / image Source: File


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: February 12, 2025 / 07:31 am IST
Published Date: February 12, 2025 7:29 am IST

रायपुर : Robbery In Raipur : राजधानी के अनुपमनगर इलाके में दिनदहाड़े हुई 60 लाख रुपए की डकैती ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। मंगलवार को चार शातिर डकैतों ने वेलू परिवार के घर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, और डकैतों की तलाश तेज कर दी गई है।

Read More : Bilaspur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : बिलासपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला

डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त बयान

Robbery In Raipur : डकैती की वारदात को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा की डकैतों को पाताल से भी ढूंढकर पकड़ेंगे। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।

 ⁠

Read More : Ambikapur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : कौन बनेगा अंबिकापुर का मेयर? IBC24 के एग्जिट पोल में दो प्रत्याशियों में टाइट फाइट

क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीमें जुटीं जांच में

Robbery In Raipur : खम्हारडीह थाना क्षेत्र में हुई इस डकैती के बाद पुलिस प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें डकैतों की तलाश में जुट गई हैं। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। शहर के मुख्य प्रवेश और निकास मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है।

Read More : छत्तीसगढ़ के सात जिलों के 18 कांग्रेस नेताओं का निष्कासन रद्द, सूची में रायपुर से अजीत कुकरेजा समेत तीन नेताओं के नाम

कैसे हुई डकैती?

Robbery In Raipur : मंगलवार दोपहर चार नकाबपोश डकैतों ने वेलू परिवार के घर धावा बोला। घर में मौजूद लोगों को धमकाकर 60 लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल के दिनों में रायपुर में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे लोग चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।