School Holiday in March: मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, इसी महीने पड़ रही होली और रामनवमी
School Holiday in March: बता दें कि मार्च के महीने में बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी। जिसके चलते भी शिक्षा विभाग द्वारा आमतौर पर स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाती है। हालांकि, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।
School Holiday, image source: ibc24
School Holiday in March
रायपुर। प्रदेश में स्कूलों में अवकाश को लेकर खबर सामने आयी है। मार्च के महीने में भी कई दिनों तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। दरअसल, इसी महीने में होली, गुड़ी पड़वा और रामनवमी जैसे त्यौहार पड़ रहे हैं। वहीं रविवार को भी स्कूलों की छुट्टियां रहती हैं ऐसे में इस महीने छात्रों की मौज रहने वाली है।
बता दें कि मार्च के महीने में बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी। जिसके चलते भी शिक्षा विभाग द्वारा आमतौर पर स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाती है। हालांकि, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।
मार्च महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट प्रकार है
5 मार्च: रविवार की छुट्टी
7 मार्च: होलिका दहन
8 मार्च: होली की छुट्टी
12 मार्च: रविवार की छुट्टी
19 मार्च : रविवार की छुट्टी
22 मार्च: गुड़र पड़वा उगादी
26 मार्च: रविवार की छुट्टी
30 मार्च : रामनवमी का अवकाश

Facebook



