Shaheed ASP akash rao giripunje antim sanskar today

Shaheed ASP Akash Rao Giripunje: शहीद ASP आकाश राव का आज रायपुर के महादेव घाट में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार.. IED ब्लास्ट में हुई थी शहादत

बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपेरशन विवेकानंद सिन्हा और सचिव राहुल भगत उपस्थित रहे।

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 07:19 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 7:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • शहीद ASP आकाश राव का रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज।
  • मुख्यमंत्री साय ने परिजनों से भेंट कर श्रद्धांजलि दी, दुख की घड़ी में साथ।
  • सुकमा हमले पर सुरक्षा समीक्षा बैठक, नक्सल उन्मूलन को लेकर कड़ा रुख।

रायपुर। Shaheed ASP akash rao giripunje antim sanskar today: धुर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे सोमवार को शहीद हो गए थे। गश्त में निकले एएसपी आकाश राव नक्सलियों के प्लांट किये गये आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उनके साथ ही कोंटा के थाना प्रभारी और एसडीओपी सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Read More: शह मात THE BIG DEBATE: शादी का रक्तचरित्र और कितनी सोनम? सोनम की करतूत ने क्या शादी के रिश्ते की नींव हिला दी है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

शहीद ASP आकाश राव का आज अंतिम संस्कार

शहीद एएसपी आकाश राव का शव रायपुर लाया जा चुका है। 4थी बटालियन परेड ग्राउंड में आज उन्हें आखिरी सलामी दी जाएगी। इसके बाद महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अफसर समेत नेतागण और दिग्गज नेता भी मौजूद होंगे। इससे पहले कल ही प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद एएसपी आकाश राव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की थी। इस भेंट के बाद सीएम ने लिखा था, “सुकमा के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए ए.एस.पी. आकाश राव गिरपुंजे जी के राजधानी रायपुर स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया। शोकसंतप्त परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।

Shaheed ASP Akash Rao antim sanskar today: मुख्यमंत्री साय ने आगे लिखा था “शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है, सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है। शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। यह कायराना हमला लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।”

घायल अफसरों से की थी CM ने भेंट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माओवादी हमले में घायल हुए जवानों से रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। चिकित्सकों से परामर्श कर बेहतर उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हमारे वीर जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका अदम्य साहस प्रेरणास्पद है। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

एसीएस, डीजीपी के साथ बैठक

Shaheed ASP Akash Rao antim sanskar today: एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहादत के बाद मुख्यमंत्री साय ने मंत्रालय महानदी भवन स्थित कार्यालय कक्ष में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और सुकमा के कोंटा में हुई नक्सली घटना की विस्तृत जानकारी लेकर नक्सल ऑपरेशन्स की समीक्षा की। साथ ही घायल जवानों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Image

Read Also: Mandla Road Accident News: खड़े ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बस, एक की मौत, 12 लोग हुए घायल 

बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपेरशन विवेकानंद सिन्हा और सचिव राहुल भगत उपस्थित रहे।

1. शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत कैसे हुई?

सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में शहीद हो गए।

2. उनका अंतिम संस्कार कब और कहाँ हुआ?

10 जून 2025 को रायपुर के महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले 4थी बटालियन परेड ग्राउंड में उन्हें अंतिम सलामी दी गई।

3. सरकार द्वारा शहीद को लेकर क्या कदम उठाए गए?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिजनों से भेंट कर श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही, नक्सल ऑपरेशन्स की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई और घायल जवानों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई।