State Election Commissioner Visit : राज्य निर्वाचन आयुक्त आज इन जिलों का करेंगे दौरा, निकाय चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, देखिए पूरा शेड्यूल

राज्य निर्वाचन आयुक्त आज इन जिलों का करेंगे दौरा, निकाय चुनाव की तैयारियों..State Election Commissioner Visit: State Election Commissioner..

State Election Commissioner Visit : राज्य निर्वाचन आयुक्त आज इन जिलों का करेंगे दौरा, निकाय चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, देखिए पूरा शेड्यूल

State Election Commissioner Visit: IBC24

Modified Date: January 30, 2025 / 08:56 am IST
Published Date: January 30, 2025 8:56 am IST

रायपुर : State Election Commissioner Visit छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह 30 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ सरगुजा और सूरजपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लेना है। अजय सिंह सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से राजकीय विमान/हेलीकॉप्टर से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे 11 बजे से 12 बजे तक स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

Read More : CM Vishnudeo Sai Meeting : सीएम विष्णुदेव साय आज स्कूल शिक्षा विभाग की लेंगे बैठक, कामकाज की करेंगे समीक्षा, लिए जा सकते हैं अहम निर्णय

State Election Commissioner Visit इसके बाद, वे संबंधित जिलों के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक करेंगे ताकि निर्वाचन प्रक्रिया और तैयारियों की स्थिति पर चर्चा की जा सके। अम्बिकापुर से दोपहर 12 बजे, अजय सिंह सड़क मार्ग से सूरजपुर जाएंगे, जहां वे दोपहर 1 से 2 बजे तक स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। सूरजपुर में भी वे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, ताकि चुनावी तैयारियों की स्थिति पर मंथन किया जा सके। इस पूरी यात्रा के बाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।