स्वास्थ्य विभाग के 11 संगठन का आज सामूहिक अवकाश, वेतन विसंगति समेत अन्य मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल

Doctors will be on strike due to pay discrepancy and other demands स्वास्थ्य विभाग के 11 संगठन सामूहिक अवकाश पर

स्वास्थ्य विभाग के 11 संगठन का आज सामूहिक अवकाश, वेतन विसंगति समेत अन्य मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल

Health workers will go on strike for salary discrepancy

Modified Date: August 11, 2023 / 08:14 am IST
Published Date: August 11, 2023 8:14 am IST

Health workers will go on strike for salary discrepancy: रायपुर। प्रदेश में आज से छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग के 11 संगठन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि शासन उनकी लंबित मांगों पर कोई भी निर्णय नहीं लिया है, जिसके चलते 11 अगस्त यानी आज एक दिवस का सामूहिक अवकाश तथा 21 अगस्त से छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के साथ अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने को बाध्य होंगे। अवकाश के समय मरीजों को होने वाली परेशानियों के लिए स्वयं शासन जिम्मेदार रहेगा, क्योंकि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी शासन ने हमारी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया।

read more: Today’s Horoscope 11 August: इन राशि वालों के लिए आज का दिन है बेहद खास, जमकर होगी पैसों की बारिश, चमक उठेगी किस्मत 

नियमित स्टाफ नर्स भी रहेंगी हड़ताल पर

Health workers will go on strike for salary discrepancy: मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कार्यरत स्टाफ नर्स भी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगी। एक दिन के लिए स्टाफ नर्स अपनी मांगों को लेकर रायपुर की ओर कूच करेंगी। वहीं बताया जा रहा है कि राज्य शासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारियों की मांगों की उपेक्षा एवं अनदेखी से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जिसमें प्रमुख रूप से नर्सिंग संवर्ग के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,सुपरवाइजर, स्टाफ नर्स, नर्सिंग ऑफिसर कर्मचारियों के वेतन विसंगति, चिकित्सकों के वेतनमान इस्ताइपेंड एवं भत्ते जैसे पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 11 अगस्त 2023 को जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के सभी संगठन के अधिकारी, कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

 ⁠

read more: Earthquake: भूकंप के झटके से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता, कई इमारतें हुई क्षतिग्रस्त 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में