Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम, स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर मिलेंगे राष्ट्रीय अवार्ड, सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित
Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम, स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर मिलेंगे राष्ट्रीय अवार्ड, सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित Raipur News
Swachh Survekshan Award/Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम,
- सात शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार,
- राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित,
रायपुर: Raipur News: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। राज्य के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता के विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। Swachh Survekshan Award
Swachh Survekshan Award: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, विभागीय अधिकारी और संबंधित निकायों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
Swachh Survekshan Award: बता दें की प्रदेश के बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। रायपुर नगर निगम को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से मिनिस्ट्रीयल अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। सुपर स्वच्छता लीग श्रेणी में अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर को चयनित किया गया है।

Facebook



