India USA Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- भारत के साथ डील के बेहद करीब, पत्र भेजूंगा तो समझौता हो जाएगा

India USA Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- भारत के साथ डील के बेहद करीब, पत्र भेजूंगा तो समझौता हो जाएगा Washington News

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 06:39 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 06:54 AM IST

India USA Trade Deal/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हम भारत के साथ समझौते के बेहद करीब- ट्रंप
  • मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,
  • हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए: ट्रंप

Washington News: India USA Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान संकेत दिए कि दोनों देशों के बीच समझौता होने की संभावना बेहद नजदीक है।

Read More : Vande Bharat: गीता की पढ़ाई..छिड़ी सियासी लड़ाई! धामी सरकार के इस फैसले का विरोध कांग्रेस क्यों कर रही है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

India USA Trade Deal: ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की हमने कई बेहतरीन देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं और शायद भारत के साथ भी हमारा समझौता होने वाला है। बातचीत जारी है। अगर मैं एक पत्र भेजूं तो संभवतः समझौता हो जाएगा।

Read More : Film ‘Battle of Galwaan’: फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सलमान खान का बड़ा बयान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

India USA Trade Deal: बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच मुख्य रूप से टैरिफ़ को लेकर बातचीत चल रही है। दोनों देश 20 फीसदी से कम टैरिफ़ बनाए रखने पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिल सके। ट्रंप के इस बयान को व्यापारिक हलकों में सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

"भारत-अमेरिका व्यापार समझौता" कब तक हो सकता है?

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, समझौता निकट भविष्य में हो सकता है। हालांकि इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

"भारत-अमेरिका व्यापार समझौता" में मुख्य मुद्दा क्या है?

मुख्य मुद्दा टैरिफ यानी आयात शुल्क है। दोनों देश टैरिफ को 20% से कम करने पर विचार कर रहे हैं।

"भारत-अमेरिका व्यापार समझौता" से किसे लाभ होगा?

इस समझौते से निर्यातकों, निवेशकों और व्यापारिक कंपनियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी।

क्या "भारत-अमेरिका व्यापार समझौता" में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी शामिल होगा?

संभावना है कि व्यापार समझौते में टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्षेत्र में सहयोग भी शामिल किया जाए, लेकिन यह विवरण बातचीत के अंतिम चरण में तय होगा।

"भारत-अमेरिका व्यापार समझौता" का असर आम लोगों पर क्या होगा?

कम टैरिफ के चलते आयातित वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।