India USA Trade Deal/Image Source: IBC24
Washington News: India USA Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान संकेत दिए कि दोनों देशों के बीच समझौता होने की संभावना बेहद नजदीक है।
India USA Trade Deal: ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की हमने कई बेहतरीन देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं और शायद भारत के साथ भी हमारा समझौता होने वाला है। बातचीत जारी है। अगर मैं एक पत्र भेजूं तो संभवतः समझौता हो जाएगा।
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump says, “…We have another one (deal) coming up, maybe with India… We’re very close to a deal with India where they open it up…”
“… We’ve brought in over $100 billion. The tariffs haven’t kicked in that much, other than… pic.twitter.com/JD2FPiYcFM
— ANI (@ANI) July 16, 2025
Read More : Film ‘Battle of Galwaan’: फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सलमान खान का बड़ा बयान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
India USA Trade Deal: बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच मुख्य रूप से टैरिफ़ को लेकर बातचीत चल रही है। दोनों देश 20 फीसदी से कम टैरिफ़ बनाए रखने पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिल सके। ट्रंप के इस बयान को व्यापारिक हलकों में सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।