Swasthya Mitan Latest News: स्वास्थ्य मितानों के लिए बड़ा अपडेट.. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन, जानें किन्हें मिलेगी प्राथमिकता

Swasthya Mitan Latest News: स्वास्थ्य मितानों के लिए बड़ा अपडेट..  मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन, जानें किन्हें मिलेगी प्राथमिकता

Swasthya Mitan Latest News: स्वास्थ्य मितानों के लिए बड़ा अपडेट.. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन, जानें किन्हें मिलेगी प्राथमिकता

Swasthya Mitan Latest News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 29, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: May 29, 2025 12:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्वास्थ्य मितान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बंगले पहुंचे
  • स्वास्थ्य मितानों को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन
  • अनुभव के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी - स्वास्थ्य मंत्री

Swasthya Mitan Latest News: रायपुर। नौकरी पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए आज भारी संख्या में स्वास्थ्य मितान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बंगले पहुंचे। ज्ञापन सौंपने पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि, देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सहायता योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हम लगभग 750 स्वास्थ्य मितान को राज्य सरकार ने एक झटके में बेरोजगार कर दिया है। हम स्वास्थ्य मितान के थर्ड पार्टी FHPL कंपनी का टेडर 30 अप्रैल को समाप्त कर दिया गया, और उसे बिना किसी विस्तार या विकल्प के रद्द कर दिया गया है।

Read More: Martyred soldier’s Wife join Army: नवोदय स्कूल की नौकरी छोड़ शहीद जवान की पत्नी ने ज्वॉइन की आर्मी, मिली वहीं पोस्टिंग जहां उजड़ा था मांग का ‘सिंदूर’

स्वास्थ्य मितानों से मुलाकात करने के बाद मंत्री जायसवाल ने कहा कि, ये सभी कर्मचारी 3rd पार्टी एजेंसी के द्वारा रखे गए थे, चूंकि इनके पास काम का लंबा अनुभव है। इसलिए नई एजेंसी को इन्हे रखने कहा जाएगा…या सरकार अपने स्तर NHM के तहत इनको रिक्रूट करेगी, इसमें अनुभव के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी। आने वाले समय में कोई अन्य पार्टी ऑडिट के लिए ठेका लेगी। दरअसल, कंपनी का टेंडर समाप्त होने के बाद से स्वास्थ्य मितानों की नौकरी खते में है, और तो और 3 महीने से वेतन भी नहीं मिला है। यही समस्या लेकर सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य मितान मंत्री के बंगले पहुंचे।

Read More: Retirement Age Increase Update: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर दो महीने के भीतर होगा फैसला!.. सेवानिवृत्ति की आयु पर बड़ा अपडेट आया सामने

मालूम हो की स्वास्थ्य मितान को पहले कियोस्क ऑपरेटर के रूप में जाना जाता था। ये कर्मचारी प्रदेश के सभी 33 जिलों में पिछले 10 से 12 वर्षों लगातार सेवाए दे रहे थे। कर्मचारी थर्ड पार्टी कंपनियों के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे आयुष्मान कार्ड, व्यय वंदना कार्ड, आभा कार्ड, एवं साथ-साथ मरीजों के उपचार में क्लेम प्रोसेसिंग, वेरिफिकेशन ऑडिट व अपलोडिंग के अलावा ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के मरीजों को विभिन्न शिविरों के माध्यम से लाभ दिलाने जैसे अहम दायित्व निभा रहे थे।

 ⁠


लेखक के बारे में