Chaitanya Baghel Arrested: चैतन्य बघेल को कोर्ट से ED दफ्तर लेकर पहुंची टीम, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प-हाथापाई

इस मामले को लेकर आज पुलिस और nsui कार्यकर्ता के बीच झड़प और हाथापाई तक की नौबत आ गई ​थी। बड़ी संख्या में पुतला और टायर लेकर nsui कार्यकर्ता स्टेडियम के बाहर पहुंचे। वहीं जलता हुए पुतला बेरिकेडिंग के पार फेंकने का प्रयास किया।

Chaitanya Baghel Arrested: चैतन्य बघेल को कोर्ट से ED दफ्तर लेकर पहुंची टीम, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प-हाथापाई

Chaitanya Baghel Arrested, image source: ibc24

Modified Date: July 18, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: July 18, 2025 6:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चैतन्य बघेल को कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेजा
  • आबकारी घोटाले में 100 करोड़ का लेन देन
  • इसी मामले में जेल में हैं कवासी लखमा

रायपुर: Chaitanya Baghel Arrested, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से ED दफ्तर ले जाया गया है। वहीं भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर भी कोर्ट से ED कार्यालय के लिए रवाना हो गए हैं। चैतन्य बघेल को लेकर ED ऑफ़िस टीम पहुंच गई है। आगे पाँच दिनों तक ED की रिमांड में चैतन्य बघेल रहेंगे। ED की पिछले गेट से चैतन्य बघेल को लेकर पहुँची, इधर कांग्रेस और nsui कार्यकर्ताओं को ED के आने की भनक नहीं लगी।

इस मामले को लेकर आज पुलिस और nsui कार्यकर्ता के बीच झड़प और हाथापाई तक की नौबत आ गई ​थी। बड़ी संख्या में पुतला और टायर लेकर nsui कार्यकर्ता स्टेडियम के बाहर पहुंचे। वहीं जलता हुए पुतला बेरिकेडिंग के पार फेंकने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई।

इधर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी धरना स्थल पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुतला जलाने से कुछ नहीं होगा, अब दिल जलाने की जरूरत है। हम सबको एक होकर रहने की जरूरत है। कल राजीव भवन में सभी विधायकों की बैठक है, जिसमें इस मामले में विरोध प्रदर्शन को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

 ⁠

read more:  CG Latest News: प्रदेश के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, डबल इंजन की सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानकर खुश हो जाएंगे

चैतन्य बघेल को कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेजा

Chaitanya Baghel Arrested, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को अब अपना बर्थडे ईडी की कस्टडी में मनाएंगे। दरअसल चैतन्य बघेल को कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद ईडी ने कोर्ट से पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड की मांग की थी, जिस पर दोनों पक्षो के वकील की बहस हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने चैतन्य बघेल को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

आबकारी घोटाले में 100 करोड़ का लेन देन

मिली जानकारी के अनुसार चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल द्वारा दिए गए बयान पर चैतन्य को गिरफ्तार किया गया है। पप्पू बंसल ने आबकारी घोटाले में 100 करोड़ का लेन देन किए जाने का बयान दिया था। सहेली ज्वेलस से सहेली ज्वेलर्स से चैतन्य द्वारा करोड़ों रुपये लेने का पप्पू बंसल ने दिया था बयान।

आज सुबह ही ईडी की टीम ने पूरे दल-बल के साथ भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास पर दबिश दी थी। यहां छान​बीन के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब देखने वाली बात होगी कि कथित आबकारी घोटाला मामले में क्या सामने आता है।

read more:  Bhopal Crime News: मां-बेटे के बाद अब जीजा-साले निकले ड्रग तस्कर! राजधानी में 16 लाख का गांजा पकड़ा, 6 राज्यों में फैला नेटवर्क

इसी मामले में जेल में हैं कवासी लखमा

बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले में पहले ही छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हो चुकी है और वो फिलहाल जेल में हैं। लखमा के खिलाफ एक्शन को लेकर निदेशालय की ओर से कहा गया था कि जांच में पहले पता चला कि अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अन्य लोगों का शराब सिंडिकेट छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहा था। इस घोटाले की रकम 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

जन्मदिन पर गिरफ्तारी का तोहफा

गौरतलब है कि आज भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन है और आज ही ईडी की छापेमार कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि ”जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

read more: सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय को लेकर युवा सजग, 40 साल से कम उम्र में ले रहे पेंशन उत्पाद: रिपोर्ट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com