Bhopal Crime News: मां-बेटे के बाद अब जीजा-साले निकले ड्रग तस्कर! राजधानी में 16 लाख का गांजा पकड़ा, 6 राज्यों में फैला नेटवर्क

Bhopal Crime News: मां-बेटे के बाद अब जीजा-साले निकले ड्रग तस्कर! राजधानी में 16 लाख का गांजा पकड़ा, 6 राज्यों में फैला नेटवर्क

Bhopal Crime News: मां-बेटे के बाद अब जीजा-साले निकले ड्रग तस्कर! राजधानी में 16 लाख का गांजा पकड़ा, 6 राज्यों में फैला नेटवर्क

Bhopal Crime News/Image Source: IBC24


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: July 18, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: July 18, 2025 5:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मां-बेटे के बाद अब जीजा-साले निकले तस्कर,
  • 16 लाख का गांजा बरामद,
  • 6 राज्यों में फैला नेटवर्क,

भोपाल: Bhopal Crime News: भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए माँ-बेटे के बाद अब अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी से जुड़े जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 16 लाख रुपये मूल्य का गांजा और एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है जिसका उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा था।

Read More : प्रार्थना सभा के बहाने शादीशुदा महिला से हैवानियत! इस चीज का झांसा देकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Bhopal Crime News: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक सविता और मुकेश राठौर के रूप में हुई है। ये दोनों पिछले 8 वर्षों से गांजा तस्करी के गोरखधंधे में सक्रिय हैं और देश के छह राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुके हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन्हें वाहन समेत धरदबोचा। पुलिस के अनुसार दीपक और मुकेश पूर्व में जगदलपुर और कानपुर में गांजा तस्करी के मामलों में जेल की सजा काट चुके हैं। जमानत पर छूटने के बाद दोनों ने फिर से तस्करी का रास्ता पकड़ लिया और लगातार अलग-अलग शहरों में मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे।

 ⁠

Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत

Bhopal Crime News:तस्करी के लिए आरोपी एक बोलेरो वाहन का इस्तेमाल करते थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाया जाता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों और आपूर्ति श्रृंखला का खुलासा किया जा सके। इस कार्रवाई को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।