Raipur News: रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बाथरूम की गिरी छत, प्रबंधन ने छात्रों को दी धमकी….

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यूनिवर्सिटी में गुरुवार रात बाद हादसा हुआ पर प्रबंधन ने उल्टा छात्रों को हादसे की जानकारी न देने की धमकी दे डाली। 

Raipur News: रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बाथरूम की गिरी छत, प्रबंधन ने छात्रों को दी धमकी….

Raipur news

Modified Date: September 20, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: September 20, 2025 10:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के आजाद हॉस्टल की छत देर रात भरभराकर गिरी।
  • छत का भारी स्लैब बाथरूम और बरामदे में गिरा, छात्र डरे और सहमे हुए हैं।
  • हादसे में सौभाग्य से कोई छात्र हताहत नहीं हुआ, बड़ा हादसा टल गया।

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के आजाद हॉस्टल में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। पर चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब कॉलेज प्रबंधन ने हादसे की जानकारी न देने की धमकी दे डाली। दरअसल, हॉस्टल में गुरुवार देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हॉस्टल के बाथरूम और बरामदे की छत का बड़ा हिस्सा भर-भराकर गिर गया। छत का भारी स्लैब सीधे बाथरूम, शौचालय और कॉरिडोर में आ गिरा। हादसे के समय अच्छी बात ये थी कि कोई छात्र वहां मौजूद नहीं था, वरना जानमाल की बड़ी हानि हो सकती थी। छात्रों ने बताया को सुबह 5 बजे से बच्चे कोचिंग या अन्य काम के लिए तैयार होने बाथरूम जाते हैं, अगर घटना कुछ घंटे बाद होती तो किसी की जान भी जा सकती थी।

कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को दी धमकी

हैरानी की बात यह रही कि, घटना के बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रों को धमकी दी कि अगर इस घटना की जानकारी बाहर दी गई तो उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा। इसी कारण से सूचना देर से सामने आई और कई घंटे तक यह गंभीर हादसा दबा रहा। छात्रों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है और प्रशासन इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे रहा है।

यूनिवर्सिटी को NAAC से A ग्रेड प्राप्त हुआ

Raipur News: गौरतलब है कि हाल ही में इस यूनिवर्सिटी को NAAC से A ग्रेड प्राप्त हुआ था, जिसे विश्वविद्यालय की उच्च गुणवत्ता और प्रबंधन का प्रतीक माना जाता है। लेकिन इस तरह की लापरवाहियों और अव्यवस्थाओं ने इस ग्रेडिंग की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

 ⁠

फिलहाल, छात्र डरे हुए हैं और प्रबंधन की चुप्पी ने हालात को और भी चिंताजनक बना दिया है।

Read More: Jharkhand Crime News: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मेला देख के लौटते समय आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।