छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग होगी पूरी! राजधानी के लिए किया पैदल मार्च

Regularization of Employees of Chhattisgarh: बस्तर क्षेत्र के सहायक आयुक्त और कलेक्टर ने दो माह में निमितीकरण मांग को पूरा करने का अश्वासन दिया था लेकिन आज दो माह बीत जाने के बाद भी मांग पूरा नहीं किया गया। जिसके बाद संगठन ने विधानसभा घेराव करने की योजना बनाई।

छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग होगी पूरी! राजधानी के लिए किया पैदल मार्च
Modified Date: July 4, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: July 4, 2025 6:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नियमितीकरण की माँग को लेकर विधानसभा घेराव करने बस्तर से रायपुर कूच
  • दस साल सेवा देने के बाद आधे कर्मचारियों का नियमितीकरण
  • छात्रावास और आश्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हुई थी भर्ती

धमतरी: Regularization of Employees of Chhattisgarh, एक सूत्रीय माँग को लेकर आश्रम छात्रावास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने राजधानी रायपुर के लिए पैदल मार्च किया है। इसी क्रम में आज वे धमतरी पहुंचे। संगठन नियमितीकरण की माँग को लेकर विधानसभा घेराव करने बस्तर से रायपुर कूच कर रहे हैं। जहां वे अपनी मांग रखेंगे। सवाल उठ रहा है कि क्या इन कर्मचारियों की मांग सरकार पूरी करेंगी।

छात्रावास और आश्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती

आपको बता दें कि बस्तर से करीब 250 किलोमीटर की पदयात्रा कर धमतरी पहुंचने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए इन कर्मचारियों ने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि बस्तर में विशेष पैकेज के तहत दस साल पहले छात्रावास और आश्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती किया गया था। दस साल सेवा देने के बाद आधे कर्मचारियों को नियमितीकरण किया गया है।

read more: मुजफ्फरनगर में विवाद बढ़ने के बाद ‘पंडित जी वैष्णो’ ढाबा बंद, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 ⁠

107 कर्मचारियों को किया गया नियमितीकरण से वंचित

Regularization of Employees of Chhattisgarh, वहीं 107 कर्मचारियों को नियमितीकरण से वंचित किया गया है। जिसके विरोध में संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन बस्तर क्षेत्र के सहायक आयुक्त और कलेक्टर ने दो माह में निमितीकरण मांग को पूरा करने का अश्वासन दिया था लेकिन आज दो माह बीत जाने के बाद भी मांग पूरा नहीं किया गया। जिसके बाद संगठन ने विधानसभा घेराव करने की योजना बनाई।

वेतन नहीं मिलने से परेशानी

इसी के तहत पैदल मार्च करते हुए रायपुर विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया गया। और विरोध में बस्तर क्षेत्र के 107 आदिवासी कर्मचारियों करीब 250 किमी पैदल चलकर धमतरी पहुंचे और रायपुर के लिए रवाना हुए हैं। दस साल सेवा देने के बाद विभाग उनके साथ माँ और मौसी जैसा बर्ताव कर रहा है। जबकि ये आज भी लगातार सेवा दे रहे हैं लेकिन अभी तक नियमितीकरण नहीं होने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

read more:  CG Police Transfer Full List: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 161 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया

आश्रम छात्रावास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन ने सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर एक सूत्रीय माँग पर विचार कर तत्काल तत्काल प्रभाव से नियमित करने की माँग की है। बहरहाल देखना होगा कि सरकार इन कर्मचारियों को लेकर क्या कदम उठाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com