CG Police Transfer Full List: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 161 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश
CG Police Transfer Full List: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 161 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश
CG Police Transfer | IBC24
- बलरामपुर में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी,
- एक साथ 161 पुलिसकर्मियों का तबादला,
- SP ने 24 घंटे में जॉइनिंग के दिए आदेश,
बलरामपुर: CG Police Transfer Full List: जिले के पुलिस महकमे में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने 161 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। लंबे समय से एक ही थाना और पुलिस चौकी में पदस्थ इन कर्मियों को अब नए स्थानों पर जिम्मेदारी निभानी होगी। इस फेरबदल में सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, पुरुष और महिला आरक्षक शामिल हैं।
CG Police Transfer Full List: एसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर अपनी नई पदस्थापना में जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय जिले में बेहतर कानून व्यवस्था, अनुशासन और पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से लिया गया है। अधिकांश पुलिसकर्मी पिछले तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे।
CG Police Transfer Full List: बता दें की एसपी ने तबादला आदेश जारी करने के 24 घंटे के भीतर नवीन पदस्थापना पर जॉइनिंग करने के आदेश भी दिए हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों और जनशिकायतों के बाद एसपी ने यह कड़ा कदम उठाया है। तबादला सूची जारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है क्योंकि एक साथ इतने बड़े स्तर पर स्थानांतरण पहले कभी नहीं हुआ था।

Facebook







