CG Jandarshan Karyakram: मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम, सीएम विष्णुदेव साय के हाथों तीन दिव्यांगों को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल
CG Jandarshan Karyakram: मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम, सीएम विष्णुदेव साय के हाथों तीन दिव्यांगों को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल
CG Jandarshan Karyakram
CG Jandarshan Karyakram: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान तीन दिव्यांगों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर दिव्यांग कोमल लहरे, सना परवीन, और ठगिया साहू ने मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया।
Read More: Waqf Board Amendment Bill : लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, किरेन रिजिजू के बिल रखते ही सदन में हंगामा, विपक्ष ने जताई तीखीं आपत्ति
रायपुर जिले के चौरसिया कॉलोनी की 18 वर्षीय सना परवीन, ग्राम सेरीखेड़ी की निवासी कोमल लहरे, और धमतरी जिले के ग्राम कचना के निवासी ठगिया साहू को पहले आने-जाने के लिए अपने परिजनों या किसी अन्य व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने के बाद अब उन्हें गांव के भीतर और बाहर आने-जाने में और अपने कामों को पूरा करने में सुविधा होगी।
Read More: No Entry Board in PCC: पीसीसी कार्यालय में नो एंट्री के बोर्ड पर बवाल! कांग्रेस प्रवक्ता ने ही उखाड़ दिया बोर्ड
दिव्यांग कोमल लहरे ने बताया कि उनके पास पहले एक ट्राई साइकिल थी, जो अब खराब हो चुकी है। आज जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिलने से अब उन्हें अपने व्यवसाय के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का मौका मिलेगा। वे ग्राम सेरीखेड़ी में आलू-प्याज बेचकर अपना जीवनयापन करते हैं।
Read More: Roshan Chandrakar News: ED और EOW के आरोपी को जेल प्रहरी करवा रहे अय्याशी, इलाज के नाम पर ले गए होटल, फिर…
समाज कल्याण विभाग द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले तीनों व्यक्तियों को ऑटोमेटिक ट्राई साइकिल प्रदान की गई है, ताकि वे अपने रोजमर्रा के कार्यों को सरलता से कर सकें और स्व-रोजगार के माध्यम से अपना जीवनयापन कर सकें।

Facebook



