TS Singh Deo Viral Video: क्या आपने देखा बाबा का ‘बाल्य प्रेम’?.. प्रचार करने पहुंचे दरवाजे पर तो लग गई ऑटोग्राफ लेने बच्चों की लाइन, वायरल हो रहा Video

छत्तीसगढ़ में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। मतदान 11 फरवरी को संपन्न होंगे, जबकि 15 फरवरी को सभी निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे राज्य में चुनावी हलचल और तेज हो जाएगी।

Modified Date: February 4, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: February 4, 2025 5:48 pm IST

 

TS Singh Deo seen with children Viral Video: अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं।

Read More: CG Congress Manifesto 2025: आखिर कांग्रेस ने क्यों जारी नहीं किया अपना घोषणा पत्र?.. भाजपा ने ली चुटकी, कहा, इनके पास नहीं कोई विजन..

 ⁠

घर-घर प्रचार और जनसंपर्क अभियान तेज

उम्मीदवार और उनके समर्थक घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं। बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं और लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। मतदाताओं के बीच बढ़ती चुनावी गतिविधियों से माहौल गर्मा गया है। चुनाव प्रचार के दौरान बड़े नेताओं के आगमन से मतदाता भी खासे उत्साहित हैं। वे नेताओं से मिलकर अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं को साझा कर रहे हैं। प्रचार के दौरान नेता न केवल जनसभाएं कर रहे हैं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर उनकी राय भी ले रहे हैं।

स्कूली बच्चों में भी दिखा जोश

TS Singh Deo seen with children Viral Video: चुनावी माहौल का असर स्कूली बच्चों पर भी देखने को मिल रहा है। अंबिकापुर में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बच्चों ने घेर लिया और उनसे ऑटोग्राफ मांगा। बच्चों ने अपने होमवर्क की कॉपियों में ‘बाबा’ का ऑटोग्राफ लिया। सिंहदेव से मिलकर बच्चे बेहद खुश नजर आए, वहीं सिंहदेव भी इस मुलाकात से प्रफुल्लित दिखे। इस रोचक दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read Also: Chhattisgarh Nikay Election 2025: बागी नेताओं की लिस्ट तैयार.. पार्टी छोड़कर महापौर-पार्षद चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई तय, इनके नाम है शामिल

निकाय चुनाव की तिथियां और आगामी पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। मतदान 11 फरवरी को संपन्न होंगे, जबकि 15 फरवरी को सभी निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे राज्य में चुनावी हलचल और तेज हो जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown