नयी तकनीक और नवाचार अपनाकर आगे बढ़ रहे किसान कृषि क्षेत्र के लिये आदर्श उदाहरण हैं : राज्यपाल

नयी तकनीक और नवाचार अपनाकर आगे बढ़ रहे किसान कृषि क्षेत्र के लिये आदर्श उदाहरण हैं : राज्यपाल

नयी तकनीक और नवाचार अपनाकर आगे बढ़ रहे किसान कृषि क्षेत्र के लिये आदर्श उदाहरण हैं : राज्यपाल
Modified Date: December 24, 2025 / 01:10 am IST
Published Date: December 24, 2025 1:10 am IST

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कृषि क्षेत्र में नयी तकनीक को अपनाने पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि आधुनिक तकनीक और नवाचार अपनाकर आगे बढ़ रहे प्रगतिशील किसान कृषि के क्षेत्र के लिये आदर्श उदाहरण हैं।

राज्यपाल ने यहां इंटीग्रल विश्वविद्यालय में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एवं रोबोटिक्स आधारित ‘स्मार्ट एग्रीकल्चर’ विषयक अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस के समापन एवं इंटीग्रल किसान पुरस्कार कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर आगे बढ़ रहे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ऐसे किसान जो नवीन तकनीकों और नवाचारों को अपनाकर न केवल अपने जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी प्रेरित कर उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, वे कृषि क्षेत्र के लिए आदर्श उदाहरण हैं।

 ⁠

पटेल ने प्रदेश भर के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया ।

भाषा सलीम

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में