सिंहदेव के बयान पर अमरजीत भगत की प्रतिक्रिया, कहा ‘चाहने से कुछ नहीं होगा, होही वही जो राम रची राखा

उन्होंने कहा की "होही वही जो राम रची राखा"आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा की "होही वही जो राम रची राखा"

सिंहदेव के बयान पर अमरजीत भगत की प्रतिक्रिया, कहा ‘चाहने से कुछ नहीं होगा, होही वही जो राम रची राखा

TS singhdeo ka bayan

Modified Date: April 20, 2023 / 06:13 pm IST
Published Date: April 20, 2023 6:12 pm IST

TS singhdeo ka bayan: मुख्यमंत्री बनने की इच्छा और प्रयासों को लेकर बुधवार को प्रदेश एक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था की मुख्यमंत्री बननेका उन्होंने प्रयास नहीं किया लेकिन यह कहना सत्य होगा की वह सीएम नहीं बनना चाहते। सिंहदेव की इसी बयान पर खाद्यमंत्री और कद्दावर आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा की “होही वही जो राम रची राखा”

सिंहदेव का बयान, “मैं कब CM बनूंगा नहीं जानता, लेकिन मीडिया ने बना दिया हैं मुख्यमंत्री”, इस बात को बताया झूठ..

Amarjit singh bhagat bayan: वही होगा जो हाईकमान चाहेगा

TS singhdeo ka bayan: अमरजीत भगत ने कहा की सबका अपना-अपना राजनीति करने का तरीका हैं, लेकिन वही होगा जो हाईकमान चाहेगा। भगत ने साफ किया की पार्टी के भीतर जिसे जो जिम्मेदारी दी जाती है, वो उसका निर्वहन करता है, हमारे आपके चाहने से कुछ नही होगा।

 ⁠

कर्नाटक चुनाव में नया प्रयोग, अब घर बैठे कर सकेंगे मतदाता मतदान, जानिए कैसे होगा संभव

TS singhdeo on CM Post:  यह कहा था सिंहदेव ने

TS singhdeo ka bayan: गौरतलब हैं की कल बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने कहा था की ‘वह कब मुख्यमंत्री बनेंगे उन्हें नहीं पता लेकिन मिडिया ने उन्हें सीएम जरूर बना दिया हैं। वह यह कह दें कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते ये असत्य होगा, लेकिन उन्होंने कभी भी CM बनने की पहल नहीं की। ये हाईकमान की बात रहती है, हाईकमान निर्णय करता है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown