Twitter War in Chhattisgarh: ‘एक्स’ पर भिड़े प्रदेश के दो पूर्व CM.. कहा, ‘न आप सीएम, न प्रवक्ता.. आपका ये हाल आपकी पार्टी ने ही किया है”.. जानें क्या था मामला

भूपेश के इस जवाब पर डॉ. रमन सिंह ने फिर से पलटवार करते हुए लिखा, "विधायक जी (पाटन), जब भी छत्तीसगढ़ की सुरक्षा या नक्सलवाद का मामला होगा, तो मैं हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी के पक्ष में खड़ा रहूँगा, चाहे मेरा पद मुख्यमंत्री का हो या विधानसभा अध्यक्ष का। मैं हमेशा 'छत्तीसगढ़ महतारी' के सेवक के रूप में प्रदेश के हित में अपनी आवाज उठाता रहूँगा।"

Twitter War in Chhattisgarh: ‘एक्स’ पर भिड़े प्रदेश के दो पूर्व CM.. कहा, ‘न आप सीएम, न प्रवक्ता.. आपका ये हाल आपकी पार्टी ने ही किया है”.. जानें क्या था मामला

War on 'X' between Bhupesh and Dr. Raman Singh || Image- Twitter

Modified Date: January 25, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: January 25, 2025 5:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलवाद और कांग्रेस पर दिए बयान से नाराज हुए भूपेश बघेल
  • पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को याद दिलाया उनका पद
  • डॉ रमन सिंह ने किया 'छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा' का जिक्र

War on ‘X’ between Bhupesh and Dr. Raman Singh : रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर रोजाना दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Read More: Raipur News: रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में आवारा कुत्तो ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, परेशान हो रहे बच्चे और बुजुर्ग, कब टूटेगी प्रशासन की नींद?

इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच एक दिलचस्प बहस देखने को मिल रही है। यह विवाद नक्सलवाद से जुड़ा हुआ है।

 ⁠

क्या है मामला?

War on ‘X’ between Bhupesh and Dr. Raman Singh : दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ‘एक्स’ पर नक्सलवाद और कांग्रेस को लेकर एक टिप्पणी की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के सवाल पर डॉ. रमन सिंह ने दावा किया था, “नक्सलियों की मदद करना और उन्हें वोट के लिए इस्तेमाल करना हमेशा से कांग्रेस की नीति रही है। अब जब डबल इंजन सरकार के तहत नक्सलवाद समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है।”

इस वीडियो को डॉ. रमन सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसके बाद तत्कालीन कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “बस, एक छोटी सी याद दिलाना चाहता हूं डॉक्टर साहब कि अब आप मुख्यमंत्री नहीं हैं, न ही पार्टी के प्रवक्ता हैं। अब आप विधानसभा अध्यक्ष हैं। कृपया इसे निजी रूप से न लें, लेकिन आपके साथ यह जो भी हुआ, वह आपकी पार्टी भाजपा ने ही किया है। बहरहाल, आपका दायित्व है कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का संरक्षण करें।”

Read More: Durg minor rape case: दुर्ग में 6 साल की मासूम से रेप की वारदात.. त्रिनयन एप्प के जरिये इस तरह हत्थे चढ़ा दुष्कर्मी, खुद भी शादीशुदा है आरोपी..

भूपेश के जवाब के बाद डॉ. रमन सिंह का पलटवार

War on ‘X’ between Bhupesh and Dr. Raman Singh : भूपेश के इस जवाब पर डॉ. रमन सिंह ने फिर से पलटवार करते हुए लिखा, “विधायक जी (पाटन), जब भी छत्तीसगढ़ की सुरक्षा या नक्सलवाद का मामला होगा, तो मैं हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी के पक्ष में खड़ा रहूँगा, चाहे मेरा पद मुख्यमंत्री का हो या विधानसभा अध्यक्ष का। मैं हमेशा ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ के सेवक के रूप में प्रदेश के हित में अपनी आवाज उठाता रहूँगा।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown