Shaheed ASP Akash Rao News: शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्ति देने की संभावना.. गृहमंत्री अमित शाह सौंप सकते हैं नियुक्ति पत्र..

मंगलवार को शहीद आकाश राव को श्रद्धांजलि दी गई और रायपुर के महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद पुलिस अधिकारी के मासूम बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Shaheed ASP Akash Rao News: शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्ति देने की संभावना.. गृहमंत्री अमित शाह सौंप सकते हैं नियुक्ति पत्र..

Will the wife of martyr ASP Akash Rao be made deputy collector? || Image - ibc24 News File

Modified Date: June 11, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: June 11, 2025 3:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शहीद एएसपी आकाश राव की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने की संभावना है।
  • सरकार अनुकंपा नियुक्ति पर संभवतः राजी, अमित शाह के दौरे में नियुक्ति संभव बताई जा रही।
  • अंतिम संस्कार रायपुर में राजकीय सम्मान से हुआ, मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

Will the wife of martyr ASP Akash Rao be made deputy collector?: रायपुर: सुकमा में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे की पत्नी को छत्तीसगढ़ सरकार बतौर अनुकम्पा नियुक्ति डिप्टी कलेक्टर पर सौंप सकती है। सूत्रों की मानें तो साय सरकार इसके लिए संभवतः राजी है। सम्भावना जताई जा रही है कि, आने वाले दिनों में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे तो उनके साथ से ही शहीद आकाश राव की धर्मपत्नी को नियुक्ति पत्र सौंप सकते है।

Read Also: CG Weather Update Today: लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, आज कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल पुलिस के राजपत्रित संगठन ने भी यह मांग सरकार के समक्ष रखी थी कि उन्हें यह पद सौंपा जाएँ। इस पर सीएम की तरफ से उन्हें आश्वासन मिला था। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि सरकार इस मसले पर संवेदशनशीलता दिखाते हुए आकाश राव की पत्नी राजपत्रित पद पर आसीन करें।

 ⁠

सुकमा में हुई शहादत

गौरतलब है कि, बीते रविवार को सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे अपने मातहत एसडीओपी सोनल ग्वाला, कोंटा थाने के प्रभारी और अन्य जवानों के साथ रूटीन गश्त पर निकले थे। इसी दौरान वह नक्लसियों के प्लांट किये गये एक आईईडी की चपेट में आ गए। गंभीर तौर पर जख्मी एएसपी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और वह शहीद हो गये। वही उनके मातहत कोंटा टीआई और एसडीओपी भी घायल हुए थे जिनका उपचार जारी है।

Read Also: Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम का भाई गोविन्द पहुंचा राजा के घर.. हत्यारिन बहन के लिए की फांसी की मांग, बहन की सास से गले लगकर खूब रोया, देखें वीडियो..

कल हुआ अंतिम संस्कार

Will the wife of martyr ASP Akash Rao be made deputy collector?: कल यानी मंगलवार को शहीद आकाश राव को श्रद्धांजलि दी गई और रायपुर के महादेव घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद पुलिस अधिकारी के मासूम बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद आकाश राव के अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और गृहमंत्री विजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में मंत्रीगण, विधायक, प्रशासनिक अफसर, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार गण और नगरवासी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष व गृहमंत्री ने शहीद को कन्धा भी दिया और पुष्पहार से उनके शहादत को नमन भी किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown