कैंसर का वक्त पर पता चले तो बच सकती है जान, कैंसर दिवस पर बोले विशेषज्ञ |

कैंसर का वक्त पर पता चले तो बच सकती है जान, कैंसर दिवस पर बोले विशेषज्ञ

Edited By :   Modified Date:  February 6, 2024 / 12:12 PM IST, Published Date : February 6, 2024/12:12 pm IST

वेदांता ने आयोजित हुआ कैंसर जागरुकता सत्र एवं जांच शिविर

रायपुर

वेदांता एल्यूमिनियम ने विश्व कैंसर दिवस पर रायपुर स्थित बाल्को मेडिकल सेंटर में जागरुकता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम की थीम क्लोज़िंग द केयर गैप रही। इसके तहत एक मैमोग्राफी वैन को लोगों के बीच भेजा गया, जिसमें स्तन कैंसर, बच्चे दानी के कैंसर तथा सिर व गर्दन के कैंसर की डायग्नोज की गई। हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। यह जागरुकता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है। बीएमसी ने स्कूलों एवं सोसाइटियों में जागरुकता सत्र तथा रायपुर शहर में एक कैंसर जागरुकता वॉक भी की। 2018 से अब तक बीएमसी 35 हजार रोगियों का इलाज हुआ है। बीएमसी 170 बिस्तर का अस्पताल है। बीएमसी की चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल ने कहा, कैंसर के खिलाफ लड़ाई केवल क्लीनिकों और प्रयोगशालाओं में नहीं लड़ी जा रही है बल्कि उन लोगों के दिल-दिमागों में भी लड़ी जा रही है जो इससे प्रभावित हैं। हम ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं  दे रहे हैं। मेडिकल डायरेक्टर डॉ भावना सिरोही ने कहा, कैंसर की समय पर पहचान जरूरी है। इसीलिए हमने डायग्नोस पर जोर दिया है। इससे रिकवरी रेट बढ़ेगा। कैंसर दिवस और भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में इस अवसर पर जागरुकता और नॉलेज शेयरिंग सेमिनारों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में समय रहते जांच पर जोर दिया।

 
Flowers