राजस्थान: विशाल अभिभावक-शिक्षक बैठक में सवा करोड़ से अधिक लोगों ने शामिल होकर बनाया रिकॉर्ड

राजस्थान: विशाल अभिभावक-शिक्षक बैठक में सवा करोड़ से अधिक लोगों ने शामिल होकर बनाया रिकॉर्ड

राजस्थान: विशाल अभिभावक-शिक्षक बैठक में सवा करोड़ से अधिक लोगों ने शामिल होकर बनाया रिकॉर्ड
Modified Date: January 25, 2026 / 07:35 pm IST
Published Date: January 25, 2026 7:35 pm IST

जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के शिक्षा विभाग द्वारा बसंत पंचमी एवं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 130वीं जयंती के अवसर पर प्रदेशभर के समस्त राजकीय विद्यालयों में आयोजित विशाल अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) में 1.26 करोड़ से अधिक विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों ने शामिल होकर इतिहास रच दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 72,648 राजकीय विद्यालयों में हुई इस विशाल बैठक में 1.26 करोड़ से अधिक विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक शामिल हुए और आंध्रप्रदेश (52,34,863) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस रिकॉर्ड को शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर पिछले साल सात नवंबर को प्रदेश के 78,291 निजी एवं राजकीय विद्यालयों में एक साथ 1.21 करोड़ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक वंदे मातरम् गाया था।

इसका विश्व रिकॉर्ड प्रमाण पत्र वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड (लंदन) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेंट किया था।

स्कूल शिक्षा के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि विशाल अभिभावक शिक्षक बैठक केवल एक बैठक नहीं बल्कि वह सशक्त मंच है, जहां शिक्षक और अभिभावक मिलकर विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए साझी जिम्मेदारी निभाते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे अवसरों पर इन रिकॉर्ड का बनना यह दर्शाता है कि अभिभावक अब शिक्षा व्यवस्था के सक्रिय सहभागी बन चुके हैं।

भाषा बाकोलिया जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में