CG Assembly Winter Session 3rd Day: सदन में उठा राजनांदगांव CMHO ने जेम्स पोर्टल से खरीदी में हुई भ्रष्टाचार का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री दिया ये जवाब
CG Assembly Winter Session 3rd Day: सदन में उठा राजनांदगांव CMHO ने जेम्स पोर्टल से खरीदी में हुई भ्रष्टाचार का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री दिया ये जवाब
CG Assembly Winter Session 3rd Day
रायपुरः CG Assembly Winter Session 3rd Day छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। प्रश्नकाल की शुरुआत प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम के मुद्दे के साथ हुई। जिसके बाद राजनांदगांव में सीएमएचओ ने जेम्स पोर्टल से खरीदी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा।
CG Assembly Winter Session 3rd Day विधायक भोलाराम साहू ने राजनांदगांव में सीएमएचओ ने जेम्स पोर्टल से खरीदी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सीएमएचओं के द्वारा 35 सामान का क्रय किया गया है। 4 से पांच लाख से अधिक का क्रय किया गया है। जिसका बिल अभी तक नहीं लगा है?
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रखा जवाब
15 तरह के समान की खरीदी हुई है, 1 लाख तक की खरीदी के लिए सीजीएमएससी से एनओसी पाने की जरूरत नहीं।
सवाल
सीएमएचओ ने खरीदी छुपाई, 2 लाख से ज्यादा की खरीदी हुई, क्या भ्रष्टाचार पर करवाई करेंगे।
जवाब
गड़बड़ी हुई है तो जांच के आदेश देता हूं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
तीसरे दिन की कार्यवाही में प्रमुख मुद्दा प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम का था। इसके बाद विधायक भोलाराम साहू ने राजनांदगांव में सीएमएचओ द्वारा जेम्स पोर्टल से खरीदी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।
विधायक भोलाराम साहू ने आरोप लगाया कि राजनांदगांव के सीएमएचओ ने जेम्स पोर्टल से 35 सामानों की खरीद की है, जिनकी कीमत 4 से 5 लाख रुपये से अधिक है, लेकिन इन खरीदों का बिल अभी तक नहीं लगाया गया है।
आरोप यह है कि सीएमएचओ द्वारा जेम्स पोर्टल से 35 सामानों की खरीदी की गई, लेकिन इन खरीदी के लिए बिल नहीं लगाया गया, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है।
सीएमएचओ ने जिन 35 सामानों की खरीदी की, उनकी कुल कीमत 4 से 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इस मुद्दे पर सवाल उठने के बाद, विधानसभा में संबंधित अधिकारियों से जवाब और कार्रवाई की मांग की गई है।

Facebook



