Rajnandgaon Congress Latest News: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा.. चुनाव के लिए नहीं मिला पार्टी का समर्थन, पूर्व महापौर को भी बाहर करने की मांग

महापौर पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि 51 वार्डों से 176 पार्षद उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। निखिल द्विवेदी सबसे कम उम्र के महापौर प्रत्याशियों में से एक थे, लेकिन उन्हें जनता का पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका।

Rajnandgaon Congress Latest News: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा.. चुनाव के लिए नहीं मिला पार्टी का समर्थन, पूर्व महापौर को भी बाहर करने की मांग

Rajnandgaon Congress Latest News || Image- IBC24 News File

Modified Date: February 18, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: February 18, 2025 4:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजनांदगांव कांग्रेस संकट: जिलाध्यक्ष भागवत साहू का इस्तीफा, पार्टी समर्थन न मिलने से नाराज
  • पूर्व महापौर हेमा देशमुख पर गिर सकती है गाज, कांग्रेस से निष्कासन की उठी मांग
  • भाजपा की बड़ी जीत: मधुसूदन यादव ने कांग्रेस को 43,000 वोटों से हराया

Rajnandgaon Congress Latest News: राजनांदगाँव: जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष भागवत साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार, भागवत साहू जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी से समर्थन की अपेक्षा कर रहे थे। लेकिन समर्थन न मिलने से नाराज होकर उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया।

Read More: UP Assembly Budget Session: ‘आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग’, विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला

Rajnandgaon Nagar Nigam Election Result 2025

नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस में आंतरिक कलह भी देखने को मिली। वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार सरोज यादव ने पूर्व महापौर हेमा देशमुख को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। सरोज यादव का आरोप है कि हेमा देशमुख पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही हैं। साथ ही, यूथ कांग्रेस के महासचिव को भी पार्टी से बाहर करने की मांग उठाई जा रही है।

 ⁠

भाजपा ने नगर निगम चुनाव में दर्ज की जीत

Rajnandgaon Congress Latest News: राजनांदगांव नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को 43,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। इस चुनाव में 75.82% मतदान हुआ था।

Read Also: India’s Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, सुनवाई के दौरान की सख्त टिप्पणी 

महापौर पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि 51 वार्डों से 176 पार्षद उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। निखिल द्विवेदी सबसे कम उम्र के महापौर प्रत्याशियों में से एक थे, लेकिन उन्हें जनता का पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका। भाजपा की इस जीत के साथ ही नगर निगम में पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown