Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ सिलेंडर,Rajnandgaon News: Three people died in Chhattisgarh cylinder blast
राजनांदगांवः Rajnandgaon News छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बच्ची शामिल है। बताया जा रहा है कि घर में आग लगने लगी हुई थी। इसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। FSL और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के भवंरमरा गांव का है। ग्रामीणों की मानें तो विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

Facebook



