BJP Leader Controversy Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की पोस्ट से भड़का समाज, अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल, गिरफ्तारी की मांग पर किया हाईवे चक्का जाम
BJP Leader Controversy Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की पोस्ट से भड़का समाज, अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल, गिरफ्तारी की मांग पर किया हाईवे चक्का जाम
BJP Leader Controversy Rajnandgaon/Image Source: IBC24
- भाजपा नेता की पोस्ट से भड़का SC-ST-OBC समाज
- एफआईआर के बाद भी गिरफ्तारी नहीं
- आक्रोशित समाज ने किया हाईवे जाम
राजनांदगांव: BJP Leader Controversy Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग के लोगों के खिलाफ आरक्षण को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ एसटी, एससी और ओबीसी समाज के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
आरक्षण पर अभद्र टिप्पणी बनी बवाल की वजह (Rajnandgaon SC ST OBC Protest)
BJP Leader Controversy Rajnandgaon: सड़क चिरचारी निवासी भाजपा नेता मनीष जैन पर आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एसटी, एससी और ओबीसी समाज के आरक्षण को लेकर अभद्र टिप्पणी की। आरोप है कि इस टिप्पणी से सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक शांति भंग हुई है। मनीष जैन द्वारा की गई टिप्पणी से एसटी, एससी और ओबीसी समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ सैकड़ों लोग आज सड़क पर उतर आए और सड़क चिरचारी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चले इस चक्का जाम से दोनों ओर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। लगभग 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
BJP Leader Controversy Rajnandgaon: चक्का जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि आदिवासी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी मनीष जैन वर्तमान में अस्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है, इसी कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Facebook


