Chhattisgarh Viral Video: शराबी आरक्षक ने कर दी प्रधान आरक्षक की पिटाई, बेल्ट से हमला करते वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड
शराबी आरक्षक ने कर दी प्रधान आरक्षक की पिटाई, बेल्ट से हमला करते वीडियो वायरल...Chhattisgarh Viral Video: Drunken constable beats head
Chhattisgarh Viral Video | Image Source | IBC24
- राजनांदगांव में नशे में धुत आरक्षक का हंगामा,
- प्रधान आरक्षक से की मारपीट,
- एसपी ने किया तत्काल निलंबित
राजनांदगांव: Chhattisgarh Viral Video: जिले में पुलिस महकमे की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है जब नशे की हालत में धुत एक आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान पहले वाहन चालक के साथ मारपीट की और फिर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाए जाने पर प्रधान आरक्षक को भी अपना शिकार बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Chhattisgarh Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू की ड्यूटी 29 जून की रात डायल 112 वाहन में चालक प्रवीण कुमार साहू के साथ लगाई गई थी। ड्यूटी पॉइंट छोड़कर कहीं और जाने को लेकर महेंद्र साहू ने वाहन चालक के साथ विवाद किया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही आरोपी की नशे की हालत में ड्यूटी करने की शिकायत पर उसे लालबाग पुलिस द्वारा बसंतपुर थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षणके लिए ले जाया गया।
Chhattisgarh Viral Video: अस्पताल में जांच के दौरान प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ भी आरक्षक महेंद्र साहू ने बेल्ट से मारपीट कर दी। इस गंभीर घटना की शिकायत होते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Facebook



