Rajnandgaon News: स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ हादसा, घूमने गए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत, पुलिस और गोताखोर की टीम ने बरामद किया तीनों का शव

Rajnandgaon News: स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ हादसा, घूमने गए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत, पुलिस और गोताखोर की टीम ने बरामद किया तीनों का शव Incident happened on Independence Day

Modified Date: August 16, 2023 / 02:37 pm IST
Published Date: August 16, 2023 2:20 am IST

आलोक शर्मा,  राजनंदगांव:

Incident happened on Independence Day राजनंदगांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां स्वतंत्रता दिवस मनाने महाराष्ट्र से जिले के पर्यटन स्थल मनगटा पहुंचे तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। चार युवक पर्यटन केन्द्र मनगटा पहुंचे थे । इनमे से तीन युवक बंद पत्थर खदान में नहाने उतर गये थे। जहां डूब कर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने एक युवक शव देर शाम को निकाल लिया था। वहीं आज सुबह दो युवक का शव गोताखोरों की मदद से निकाला गया है।

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव के लिए तय हुआ टिकट का नया फॉर्मूला… 

 ⁠

दरअसल यह पूरी घटना सोमनी थानाक्षेत्र की है। यहां मनगटा में घूमने आए 3 लोगों की बंद पत्थर खदान में डूबकर मौत हो गई है। स्वतंत्रता दिवस पर तीनों अपने एक अन्य साथी नारायण साल्वे के साथ राजनांदगांव के मंगगट्टा में घूमने के लिए आए थे। इनमें से 3 युवक लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने के लिए उतर गए। यहां उन्हें गहराई का पता नहीं चला और वे उसमें डूब गए।

अपने दोस्तों को डूबता हुआ देखकर खदान के बाहर खड़े नारायण ने आसपास के लोगों को आवाज दी। मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग शुरू करवाई और खदान में डूबे तीनों युवकों के शव को बरामद किया। इस हादसे में नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद कुमार और भिलाई निवासी एन मिश्रा की मौत हुई है। ये तीनों गोंदिया में सिद्धि विनायक कोचिंग संस्थान में काम करते थे।

भेंट मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, अब छात्र-छात्राओं को नहीं लगेगा बस का किराया, आईबीसी 24 पर देखें लाइव 

Incident happened on Independence Day मामले में राजनंदगांव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल का कहना है कि मृतकों के परिजनो आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि राजनंदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए मनगट्टा क्षेत्र में लगभग 100-150 फीट गहरे ऐसे कई पत्थर खदान जहां पानी भरा हुआ है। इन खदानों में आये दिन डूब कर लोगों की मौत हो रही है, इसके बावजूद प्रशासन इन खदानों को घेरा लगाकर बंद करने में अब तक नाकाम है जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के लापरवाही के चलते लोगों की जाने जा रही है। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में