Sex Toys And Injections Found In Ashram: योग के नाम पर भोग, साधु के वेश में पांखड़ी बाबा गिरफ्तार, नशीली दवाईयां समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

Sex Toys And Injections Found In Ashram: योग के नाम पर भोग, साधु के वेश में पांखड़ी बाबा गिरफ्तार, नशीली दवाईयां समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

Sex Toys And Injections Found In Ashram: योग के नाम पर भोग, साधु के वेश में पांखड़ी बाबा गिरफ्तार, नशीली दवाईयां समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

Sex Toys And Injections Found In Ashram/ Image Credit: IBC24


Reported By: Dheeraj Sharma,
Modified Date: June 26, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: June 26, 2025 12:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आश्रम में पुलिस की छापेमार कार्रवाई।
  • आश्रम से कई आपत्तिजनक सामग्री,नशीली दवाइयां, सेक्स टॉय समेत गांजा बरमाद।
  • गोवा से आया बाबा, पुलिस ने गोवा पुलिस से किया संपर्क।

डोंगरगढ़। Sex Toys And Injections Found In Ashram: डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध प्रज्ञा गिरी पहाड़ की तलहटी पर बन रहे आश्रम पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की थी,आश्रम में पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री,नशीली दवाइयां, सेक्स टॉय समेत लगभग दो किलो गांजा को बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने आश्रम के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, पिछले कई दिनों से शहर के किशोर लड़के नशे के आदि हो रहे हैं। हर आपराधिक मामले में युवा की संलिप्ता पाई जा रही थी।

Read More: Toll Tax: दोपहिया वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर.. जुलाई महीने से आपको भी देना पड़ेगा टोल टैक्स, नियम का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना

वहीं पुलिस को इस आश्रम की जानकारी हुई जहां बड़ी संख्या में युवा लड़के आश्रम आ रहे हैं। पुलिस ने आश्रम पर सख्त नजर रखी तथा आश्रम में युवाओं को नशे के आदि बनाए जाने के प्रमाणित होने पर पुलिस ने आश्रम में छापामार कार्रवाई की है। जिसके बाद पूछताछ में आश्रम के संचालक कांति अग्रवाल उर्फ सोनू ने बताया कि, वह योगा सिखाता है। गोवा में उसका आश्रम है और डोंगरगढ़ में भी गोवा जैसे एक आश्रम खोल रहा था।

 ⁠

Read More: Joint declaration of SCO: शंघाई सहयोग संगठन के घोषणापत्र में पहलगाम हमले और पकिस्तान के करतूतों का जिक्र नहीं, भारत ने किया हस्ताक्षर से इंकार

Sex Toys And Injections Found In Ashram: कांति ने बताया कि, वह दस एनजीओ संस्था का डायरेक्टर है और सौ से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है। कई विदेशी पर्यटक उसके शिष्य है। पुलिस इस बात का पता जुटाने में लगी है कि, इतने कम समय में यह करोड़ों का आसामी कैसे हो गया। कहीं ये ड्रग्स का सप्लायर तो नहीं है। पुलिस ने गोवा पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस को शक है कि, इसका विदेशों से ड्रग्स कनेक्शन है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

 


लेखक के बारे में