India refused to sign the joint declaration at SCO || Image- IBC24 News File
India refused to sign the joint declaration at SCO: नई दिल्ली: चीन में जारी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारत ने अपनी नाराजगी जताते हुए एससीओ की तरफ से जारी किये गए घोषणापत्र में हस्ताक्षर से साफ़ इंकार कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि शंघाई सहयोग संगठन के इस संयुक्त घोषणापत्र में दस्तावेजी तौर पर न ही पहलगाम में हुए हमले का जिक्र का था और न ही पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा देने का उल्लेख। एससीओ ने इन घटनाओं को लेकर कोई विज्ञप्ति भी जारी नहीं किया है।
India refused to sign the joint declaration at SCO (Shanghai Cooperation Organisation).
India is not satisfied with the language of the joint document, there was no mention of the terrorist attack in Pahalgam, there was mention of the incidents that happened in Pakistan, so… pic.twitter.com/FIC9qjcMNM
— ANI (@ANI) June 26, 2025
Read More: एक्मे सोलर ने आंध्र प्रदेश में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की बीईएसएस परियोजनाएं हासिल कीं
India refused to sign the joint declaration at SCO: गौरतलब है कि कल यानी बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के बंदरगाह शहर किंगदाओ पहुंचे थे। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध के बाद दोनों देशों के संबंधों में गंभीर तनाव आने के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की यह पहली चीन यात्रा है। राजनाथ सिंह का किंगदाओ हवाई अड्डे पहुंचने पर भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने स्वागत किया। सिंह के एससीओ सम्मेलन के दौरान अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी उम्मीद है।
रक्षा मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने तथा आतंकवाद को समाप्त करने के लिए संयुक्त और सतत प्रयासों का आह्वान करने के लिए तत्पर हूं। ’’
India supports greater cooperation and mutual trust among SCO members. We should collectively aspire to fulfil the aspirations and expectations of our people as well as tackle today’s challenges. We must all be in lockstep in our endeavour in strengthening stability and security…
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 26, 2025