Pandit Pradeep Mishra and CM Vishnudev Sai Courtesy meeting
Pandit Pradeep Mishra and CM Vishnudev Sai Courtesy meeting : राजनांदगांव: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजनांदगांव के क्लब हाऊस सन सिटी में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में बेलमेटल की नंदी की मूर्ति भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन श्रावण मास चल रहा है, इस दौरान आपसे मुलाकात करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने पूजा-अर्चना की और पंडित श्री प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, राजनांदगांव के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Pandit Pradeep Mishra and CM Vishnudev Sai Courtesy meeting: गौरवपथ स्थित पद्मश्री स्व. गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में सावन मास में शिव महापुराण कथा का किया आज 5 अगस्त अंतिम दिन है। अपनी कथाओं में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सावन माह के महत्ता को बताया।
उन्होंने कहा कि सावन में प्रत्येक व्यक्ति को बेल का एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। केवल पौधा लगाकर छोडऩा नहीं है, उसे संरक्षित करने का संकल्प भी लें। आज भोग-भंडारे के साथ शिव महापुराण का विसर्जन किया जाएगा।