Rajnandgaon News: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, पेट्रोलिंग के दौरान पिस्टल सहित एक नग जिंदा कारतूस किया बरामद
Rajnandgaon News: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, पेट्रोलिंग के दौरान पिस्टल सहित एक नग जिंदा कारतूस किया बरामद
Live Cartridges Recovered From Pistol
आलोक शर्मा, राजनांदगांव:
Live Cartridges Recovered From Pistol: राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस ने बीते दिनों दो अलग-अलग आरोपियों से दो नग पिस्टल बरामद किया था। वहीं शुक्रवार को फिर एक बार एक अन्य आरोपी से कोतवाली पुलिस ने एक नग पिस्टल और जिन्दा कारतूर बरामद किया है।
आरोपियों के पास से देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस किए बरामद
आगामी विधानसभा चुनाव एवं गणेश झांकी पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों में पुलिस ने दो आरोपियों के पास से देसी पिस्टल और एक नग जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वहीं एक बार फिर शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के शांतिनगर निवासी शैलेष यादव उर्फ बालू नामक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन के पास हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। उसके इस कृत्य से आसपास के लोग दहशत में हैं।
Read More: PM Modi in MP: 25 सितंबर को फिर मध्यप्रदेश आएंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित
Live Cartridges Recovered From Pistol कोतवाली थाना स्टाफ की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शैलेष यादव के पास से पुलिस ने एक नग देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने कहा कि आरोपी अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा था आरोपी के पास से पिस्टल और कारतूस को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



