Rajyotsava and Tribal Dance Festival will begin tomorrow, Governo

Chhattisgarh Rajyotsava 2022 ; कल होगा राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज, राज्यपाल अनुसुइया उईके होंगी मुख्य अतिथि

Rajyotsava and Tribal Dance Festival will begin tomorrow, Governor Anusuiya Uikey will be the chief guest

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 31, 2022/7:32 pm IST

CHHATTISGARH FOUNDATION DAY 2022; रायपुर- : छत्तीसगढ़ के 23वें स्थापना दिवस की तैयारियां जोरो शोरो से हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है। प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके 01 नवम्बर को शाम 7 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की मुख्य अतिथि होंगी। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

यह भी पढ़े: नहीं देखा होगा कियारा आडवाणी का ऐसा अवतार, आर-पार दिखने वाला ड्रेस पहनकर दिया कातिलाना पोज

मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश के ये नेता होंगे शामिल

CHHATTISGARH FOUNDATION DAY 2022; इस राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल होंगे।

यह भी पढ़े; उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा का फेसबुक अकाउंट हैक

लोकसभा सांसद से लेकर राज्यसभा सांसद होंगे कार्यक्रम में शामिल

CHHATTISGARH FOUNDATION DAY 2022; इसके साथ ही इस भव्य कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, श्री दीपक बैज, श्रीमती ज्योत्सना महंत और राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री विकास उपाध्याय, श्री कंवर सिंह निषाद और श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा और श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा सहित सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महापौर उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े; मुंबई में सड़क पर खड़ी पुलिस की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

स्थापना दिवस पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे संस्कृति मंत्री

CHHATTISGARH FOUNDATION DAY 2022: छत्तीसगढ़ के 23वें स्थापना दिवस पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत। कल यानि की एक नवंबर को राज्योत्सव के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का जायजा लेने छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। इस वर्ष 1 से 3 नवंबर तक भव्य एवं गरिमामय राज्य अलंकरण समारोह एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान संस्कृति मंत्री के साथ संस्कृत विभाग के अफसरों के साथ पहुंचे। जहां पर विदेशी कलाकार रिहर्सल कर रहे थे। कल एक नवंबर को आदिवासी नृत्य महोत्सव में 100 से ज्यादा विदेशी कलाकार होंगे शामिल।