भाजपा के एजेंडे में कभी नहीं रहे राम, गाय, हिंदू! संस्कृति मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए बोले BJP नेता
कांग्रेस चुनाव के ठीक पहले इसको लेकर राजनीति कर रही है। इन्हें लगने लगा है कि हिंदू वोट इनसे फिसल गया है। इसलिए वो इन मुद्दों को जोड़ रही है।
Ram cow Hindu were never in BJP's agenda
Ram cow Hindu were never in BJP’s agenda: रायपुर। छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री के एक बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा राम, हिंदू और गाय के नाम से राजनीति नहीं करती है। ये हमारा कभी भी चुनावी एजेंडा नहीं रहा है। कांग्रेस चुनाव के ठीक पहले इसको लेकर राजनीति कर रही है। इन्हें लगने लगा है कि हिंदू वोट इनसे फिसल गया है। इसलिए वो इन मुद्दों को जोड़ रही है।
read more: New Transfer Policy of School Education Department: नई पॉलिसी के तहत होगा शिक्षकों का ट्रांसफर
इसके पहले अमरजीत भगत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हमला बोला । संस्कृति मंत्री ने कहा कि, बीजेपी के हाथ से अब राम, गाय, हिंदू निकल चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश ने नए ऑडियोलॉजी के साथ काम किया है। जिसके बाद उनकी आईडियोलॉजी से जनता भावनात्मक रूप से जुड़ गई है। वहीं संस्कृति मंत्री ने कहा कि भाजपा अब पूरी तरह आउटडेटेड हो गई है। जिसके बाद भाजपा फिर आरएसएस की पिच पर खेलने की कोशिश कर रही है। छत्तीसगढ़ भाजपा में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया है।

Facebook



