पीएल पुनिया की दखल के बाद सिंहदेव-बृहस्पत के बीच सुलह ? MP के मंत्री बोले- कांग्रेस में कबीलों की तरह हो रही लड़ाई

Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 26, 2021 12:59 pm IST

सिंहदेव-बृहस्पत के बीच सुलह

रायपुर : कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के अपने ही सरकार के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए गए आरोपों की आंच आज छत्तीसगढ़ विधानसभा तक पहुंच गई। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए सरकार को जमकर घेरा। विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित भी हुई, लेकिन शाम ढलते-ढलते प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की सिंहदेव और बृहस्पत से चर्चा हुई। मुलाकात के बाद पुनिया ने कहा कि मामले का पटापेक्ष हो गया।

Read More: सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, कोरोना काल में छीन गई नौकरी, तो महिलाओं से करवाया देह व्यापार, ट्रांसजेंडर सहित दो गिरफ्तार

 ⁠

सिंहदेव-बृहस्पत के बीच सुलह : रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का ये बयान शनिवार को उनके काफिले पर हुए हमले के बाद सामने आया। रविवार को 20 विधायकों के साथ मीडिया के सामने आए और कहा कि टीएस सिंहदेव मेरी हत्या करवा सकते हैं। बृहस्पत सिंह ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से भी की और पार्टी हाईकमान से सिंहदेव को मंत्री पद से हटाने की मांग की। बृहस्पत सिंह ने ये भी दावा किया कि मुख्यमंत्री बघेल की तारीफ करने के कारण उनपर हमला हुआ। इस पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि भावनाओं में आकर उन्होंने ऐसी बात कही होगी, जनता मुझे जानती है, हो सकता है मेरे से उनकी नाराजगी हो

Read More: सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, डोंगरगढ में टॉय ट्रेन चलाने सहित की ये मांग

बृहस्पत सिंह के आरोपों के बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है। मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए गए आरोपों की आंच सोमवार को विधानसभा तक पहुंची। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए सरकार को जमकर घेरा। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई। बीजेपी नेताओं ने तंज कसा कि ढाई साल आते-आते कांग्रेस पूरी तरह विभाजित हो गई है। हमले को दुर्भाग्यजनक बताते हुए बीजेपी नेताओं ने विधानसभा समिति से मामले की जांच की मांग की।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 192 नए संक्रमितों की पुष्टि

विपक्ष के हंगामें के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की ओर पक्ष रखते हुए कहा कि सभी विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अखबारों की कतरन के आधार पर विपक्ष आरोप लगा रहा है, जो गलत है। पूरे प्रकरण को लेकर सत्ता पक्ष विपक्षी नेताओं के हमलों पर जवाब देती नजर आई, तो दूसरी ओर इसे लेकर पार्टी के भीतर भी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। बृहस्पत सिंह के हाईकमान को पत्र लिखने के बाद सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बृहस्पत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, कोरोना काल में छीन गई नौकरी, तो महिलाओं से करवाया देह व्यापार, ट्रांसजेंडर सहित दो गिरफ्तार

बृहस्पत-सिंहदेव विवाद पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कबीलों की तरह लड़ाई हो रही है। मामले को तूल पकड़ता देख प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया फ्लाइट छोड़कर विधानसभा लौटे और मुख्यमंत्री के कक्ष में टीएस सिंहदेव और बृहस्पत सिंह से की चर्चा की। अब सवाल ये है कि पुनिया के हस्तक्षेप के बाद क्या इस मामले का पटाक्षेप होगा, क्योंकि विपक्ष के तेवर बताते हैं कि लंबे समय बाद उन्हें मजबूती से चल रहे कांग्रेस सरकार के खिलाफ कुछ बोलने का बड़ा मौका मिला है। वो भी कांग्रेस के ही भीतर कद्दावर मंत्री और आदिवासी विधायक से जुड़ा हुआ है।

Read More: राज कुंद्रा की बढ़ी मुसीबत, एक व्यापारी ने लगाया ठगी का आरोप, दर्ज हो सकता है मामला


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"